थ्रेड्स में जोड़ा गया कैमरा और ड्राफ्ट फीचर, पोस्ट लिखकर सेव कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
मेटा यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है।
कंपनी यूजर्स को एक नया कैमरा और ड्राफ्ट फीचर उपलब्ध करा रही है, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप के भीतर आसानी से कैमरा ऑन और अपनी किसी पोस्ट को ड्राफ्ट कर सकते हैं।
इन फीचर्स को कंपनी धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है। दोनों फीचर आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
उपयोग
इस तरह उपयोगी हैं दोनों फीचर्स
वर्तमान में थ्रेड्स यूजर्स को केवल लाइब्रेरी से फोटो और वीडियो लेने की सुविधा देती है, लेकिन नए फीचर के साथ यूजर्स ऐप से बाहर हुए बिना कैमरा ओपन कर फोटो ले सकेंगे।
ऐप में अब पोस्ट क्रिएट करते समय मीडिया, GIF, ऑडियो, टैग और पोल बटन के ठीक बगल में एक कैमरा बटन मिलता है।
लंबे समय से यूजर्स थ्रेड्स में ड्राफ्ट फीचर की मांग कर रहे थे। इससे यूजर्स किसी पोस्ट को लिखकर बाद में शेयर कर पाएंगे।
फीचर
यूजर्स फेसबुक से सीधा थ्रेड्स पर शेयर कर सकेंगे पोस्ट
मेटा एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से फेसबुक यूजर्स अपने पोस्ट थ्रेड्स पर शेयर कर सकेंगे। यह फीचर फेसबुक यूजर्स के लिए थ्रेड्स पर अपने विचार, वीडियो और फोटो शेयर करना आसान बना सकता है।
यूजर्स लंबे समय से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक साथ स्टोरी और रील पोस्ट करने में सक्षम हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और यह जल्द यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।