
मेटा में एक बार फिर होगी छंटनी, निकाले जाएंगे लगभग 10,000 कर्मचारी
क्या है खबर?
मेटा ने बुधवार को छंटनी के एक और दौर की शुरुआत की। इस बार फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों प्लेटफॉर्म से लगभग 10,000 कर्मचारी निकाले जा सकते हैं।
छंटनी के इस दौर में मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने इंजीनियर और टेक टीम को निकालने का फैसला लिया है।
इसके साथ मेटा अप्रैल में बड़े पैमाने पर छंटनी के दूसरे दौर की घोषणा करने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी बन गई है।
छंटनी
आने वाले कुछ महीनों में 3 चरण में होगी छंटनी
रिपोर्ट के मुताबिक, ये छंटनी आने वाले कुछ महीनों में 3 बैच में होगी।
मेटा के छंटनी के पहले दौर में लगभग 13 प्रतिशत यानी 11,000 से अधिक कर्मचारी निकाले गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग ने हा कि कुल मिलाकर हम अपनी टीम से लगभग 10,000 लोगो को कम करने और 5,000 अतिरिक्त ओपन रोल नियुक्तियों को बंद करने की उम्मीद करते हैं, जिन्हें अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है।
मेटा
बीच के मैनेजमेंट लेवल को भी खत्म कर रही है मेटा
मेटा अपने कई प्रोजेक्ट भी रोक रही है और बीच के मैनेजमेंट लेवल को भी खत्म कर रही है।
मेटा के निवेशक कंपनी के छंटनी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं।
इस साल मेटा के शेयरों में करीब 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
मेटा 26 अप्रैल को अपने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी।
मेटा को डिजिटल बाजार में तेजी और टिक-टॉक पर अमेरिकी सरकार के कड़े नियमों के दबाव से भी लाभ की उम्मीद है।
नौकरी
निकाले जाने वाले कर्मचारियों को जल्द सूचित करना शुरू करेगी मेटा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के मानव संसाधन प्रमुख, लोरी गोलर ने मंगलवार शाम को लिखा था कि कंपनी ऐसे कर्मचारियों को सूचित करना शुरू कर देगी जिनकी छंटनी का फैसला किया गया है।
महामारी के बाद डिजिटल विज्ञापन और क्लाउड कंप्यूटिंग में मांग में कमी आने से कई अन्य टेक कंपनियों ने अभी तक हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इनमें मेटा के अलावा ट्विटर, अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट सहित कई कंपनियां और स्टार्टअप शामिल हैं।
आंकड़े
टेक कंपनियों ने अब तक 1,71,000 से अधिक कर्मचारी निकाले
कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के डाटा को ट्रैक करने वाली वेबसाइट layoffs.fyi के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक विभिन्न टेक कंपनियों ने 1,71,000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाला है।
नौकरी खोज रहे लोग वर्क प्लेस को लेकर काफी सजग हैं।
लिंक्डइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेस्ट वर्क प्लेस' की रैंकिंग लिस्ट में ट्विटर और मेटा को जगह नहीं मिली।
नौकरी के लिए कर्मचारियों की पसंदीदा जगह में अमेजन टॉप पर है।