गूगल ने स्टार परफॉर्मर अवॉर्ड पाने वाले भारतीय कर्मचारी को नौकरी से निकाला
गूगल इंडिया में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 'स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ' अवार्ड देने के बाद कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। हैदराबाद के रहने वाले हर्ष विजयवर्गीय ने लिंक्डइन पर एक भावनात्मक नोट लिखा, "मेरा पहला सवाल था 'मैं ही क्यों?' जबकि मैं महीने का स्टार परफॉर्मर था फिर भी मैं ही क्यों? और इसका कोई जवाब नहीं था।" विजयवर्गीय का कहना है कि छंटनी के फैसले ने उनकी वित्तीय योजना बर्बाद कर दी।
गूगल ने की है हजारों कर्मचारियों की छंटनी
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी। छंटनी को लेकर गूगल ने पहले स्पष्ट किया है कि छंटनी कर्मचारियों के प्रदर्शन पर आधारित है और कुछ अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है। छंटनी के फैसले को लेकर गूगल के CEO सुंदर पिचई ने माफी मांगी है और प्रभावित लोगों को राहत पैकेज देने का भी वादा किया है।