
शीर्ष-10 कंपनियों के मूल्यांकन 3.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा?
क्या है खबर?
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान शीर्ष-10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन (एमकैप) में 3.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ोतरी हुई है।
शेयर बाजार में आए उछाल के कारण HDFC बैंक और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
पिछले सप्ताह BSE बेंचमार्क सेंसेक्स में 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि NSE निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है।
इससे कंपनियों के शेयरों में उछाल के साथ बाजार मूल्यांकन बढ़ा है।
HDFC
HDFC बैंक की कितनी बढ़ी पूंजी?
HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14.58 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक वृद्धि है।
पिछले सप्ताह भारती एयरटेल ने 75,210.77 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे इसका मूल्यांकन बढ़कर 10.77 लाख करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 74,766.36 करोड़ रुपये बढ़कर 17.24 लाख करोड़ रुपये हुआ है, जबकि ICICI बैंक का 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
फायदा
इन कंपनियों को भी हुआ फायदा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन 38,420.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7.11 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इसी प्रकार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11.93 लाख करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 14,712.85 करोड़ रुपये बढ़कर 5.68 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इसके अलावा ITC को 6,820.2 करोड़ रुपये, इंफोसिस काे 3,987.14 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर को 1,891.42 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान घरेलू कंपनी रही है।