
शेयर बाजार: अप्रैल के पहले कारोबारी 1,200 अंक लुढ़का सेंसेक्स, जानिए वजह
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल के पहले कारोबारी दिन आज (1 अप्रैल) भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
आज दोपहर 12:00 बजे के करीब सेंसेक्स 1,200 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 76,120.51 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 335.8 अंक गिरकर 23,183.55 पर आ गया।
शुरुआती नुकसान के बाद कुछ सुधार हुआ, लेकिन फिर गिरावट जारी रही। प्रमुख कंपनियों जैसे इंफोसिस, TCS, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक में भारी नुकसान हुआ।
वजह
ट्रंप की टैरिफ योजना से अनिश्चितता बढ़ी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ योजना बाजार में गिरावट की अहम वजह बनी। उन्होंने 2 अप्रैल को इसे लागू करने की घोषणा की है, जिससे वैश्विक व्यापार पर असर पड़ सकता है।
अमेरिका पहले ही चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगा चुका है और अब स्टील, ऑटोमोबाइल, फार्मा और सेमीकंडक्टर पर नए शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है।
इससे निवेशकों में डर बढ़ गया और बिकवाली तेज हो गई, जिससे बाजार में गिरावट दर्ज हुई।
कीमत
कच्चे तेल की कीमतें
कच्चे तेल की कीमतें 74.74 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं, जिससे भारत के आयात खर्च पर असर पड़ सकता है। महंगे तेल से कंपनियों की लागत और महंगाई दोनों बढ़ सकती हैं।
इसके अलावा, अमेरिका में मंदी का खतरा बढ़ गया है। गोल्डमैन सैक्स ने इसकी संभावना 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दी है, जिससे वैश्विक बाजारों में घबराहट फैल गई।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी तेज हो गई, जिससे भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा।