LOADING...
'लाफ्टर शेफ 2': करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने मारी बाजी, जीत ली ट्रॉफी
'लाफ्टर शेफ 2' को मिले विजेता (तस्वीर: एक्स/@ColorsTV)

'लाफ्टर शेफ 2': करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने मारी बाजी, जीत ली ट्रॉफी

Jul 28, 2025
01:08 am

क्या है खबर?

कलर्स टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। शो के दौरान प्रतियोगियों ने अपनी मजेदार कॉमिक टाइमिंग और कमाल की कुकिंग से लाखों दर्शकों का दिल जीता। अब आखिरकार दूसरे सीजन को इसकी विजेता जोड़ी मिल गई है। प्रशंसक जानने को उत्साहित थे कि इस सेलेब कुकिंग शो की ट्रॉफी आखिर किसके हाथ लगेगी। आखिरकार 27 जुलाई को यह ऐलान हो गया। करण कुंद्रा और एल्विश यादव नए सीजन के विजेता बने हैं।

जोड़ियां

शो के फिनाले में पहुंची थीं ये 3 जोड़ियां

शो के फिनाले में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, करण-एल्विश और अली गोनी-रीम शेख 3 जोड़ियां पहुंची थीं। करण और एल्विश की जोड़ी ने दोनों जोड़ियों को पछाड़ 'लॉफ्टर शेफ सीजन 2' की ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता जोड़ी की कुछ तस्वीरें कलर्स चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की गई हैं, जिनमें एल्विश और करण बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हाथ में ट्रॉफी पकड़े एल्विश और करण के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखाई दे रही है।

आभार

एल्विश ने जनता को कहा शुक्रिया

एल्विश ने सोशल मीडिया पर शो जीतने के बाद लिखा, 'जब मैं इस शो से जुड़ा था तो सोचा नहीं था कि आपसे मुझे इतना प्यार मिलेगा। मेरे पास शब्द नहीं हैं ये बयां करने के लिए मैं आप लोगों का कितना शुक्रगुजार हूं। आप लोगों ने जो दया और प्यार मुझ पर लुटाया है, वो सचमुच अद्भुत है।' बता दें कि एल्विश और करण ने अपनी कमाल की कुकिंग और स्टाइल के दम पर शो की ट्रॉफी जीती है।

नया शो

'लाफ्टर शेफ्स 2' की जगह लेगा 'पति पत्नी और पंगा' 

मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे अपने नए शो 'पति पत्नी और पंगा' के प्रमोशन के लिए सेट पर मौजूद रहे। दरअसल, 'पति पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से रात साढ़े 9 बजे 'लाफ्टर शेफ्स 2' की जगह लेगा। शो ने लोगों से खूब तारीफें बटोरी हैं। ये शो इस साल के शुरुआत में स्ट्रीम होना शुरू हुआ था. दिन-ब-दिन इसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती चली गई। इस शो में लोगों ने कुकिंग के साथ हंसी का भी भरपूर मजा लिया है।

मनोरंजन

शो की होस्ट भारती सिंह ने भी दर्शकों का खूब किया मनोरंजन

तमाम प्रतियोगियों के साथ-साथ शो की होस्ट भारती सिंह ने भी दर्शकाें का खूब मनोरंजन किया। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा था, प्रशंसकों की भी उत्सुकता बढ़ती जा रही थी कि आखिर विजेता कौन होगा। अब विजेता हम सबके सामने हैं। ये सीजन 25 जनवरी, 2025 से शुरू हुआ था। भारती की मजेदार मेजबानी, प्रतियोगियों की नोकझोंक और दिलचस्प व्यंजनों ने शो को खास बना दिया और अब विजेता मिलने के साथ ये सफर भी यादों में कैद हो गया।