एयरटेल सिम हो गया चोरी? ऐसे आसानी से कर सकते हैं ब्लॉक
क्या है खबर?
सिम कार्ड आज के समय में हमारे स्मार्टफोन के समान ही एक जरूरी उपकरण है। अगर कभी यह गायब या चोरी हो जाए और किसी गलत व्यक्ति को मिल जाए तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है और नुकसान भी हो सकता है।
इसमें ग्राहक के पहचान से जुड़ी सभी जानकारियां और उसके संपर्क के लोगों के नंबर भी शामिल होते हैं। ऐसे समय में टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को सिम ब्लॉक की सुविधा देती है।
तरीका
एयरटेल सिम ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करें?
एयरटेल सिम को ऑनलाइन ब्लॉक करने के लिए कोई वेब ब्राउजर ओपन करें और किसी ईमेल प्लेटफॉर्म पर अपना ID पर लॉगिन करें। इसके बाद अपनी परेशानी बताते हुए एक मेल लिखें और उसे 121@in.airtel.com पर भेज दें।
ईमेल भेजने के बाद भी अगर सिम ब्लॉक नहीं होता है तो अपने पहचान पत्र के साथ नजदीकी एयरटेल स्टोर जाएं और उन्हें सिम चोरी या खो जाने की सूचना देकर नंबर ब्लॉक करने के लिए अनुरोध करें।
तरीका
कॉल से एयरटेल सिम कैसे ब्लॉक करें?
एयरटेल सिम को ब्लॉक करने के लिए किसी दूसरे एयरटेल सिम से 198 या 121 पर कॉल करें और ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनें। इसके बाद अधिकारी से होने पर उनसे अपना नंबर ब्लॉक करने का अनुरोध करें।
गैर एयरटेल नंबर से 98490-98490 या 1800-103-4444 पर कॉल करके आप एयरटेल सिम ब्लॉक कर सकते हैं। यहां भी एयरटेल ग्राहक सेवा अधिकारी से अपनी परेशानी बताकर नंबर ब्लॉक करने के लिए अनुरोध करें।