जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की 21 अगस्त को BSE में होगी लिस्टिंग
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्तीय सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली है।
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक सर्कुलर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
कंपनी ने BSE के कारोबारी सदस्यों को सूचित करते हुए कहा कि 21 अगस्त से जियो फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को लिस्ट और टी ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।
FTSE
FTSE इंडेक्स से हटेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से डिमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को अब FTSE MPF ऑल वर्ल्ड इंडेक्स, FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स, FTSE ग्लोबल लार्ज कैप इंडेक्स और FTSE इमरजजिंग इंडेक्स से 22 अगस्त को बाहर किया जाएगा।
BSE में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज प्रति शेयर 261.85 रुपये की कीमत पर लिस्ट होगी और लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 1,853 अरब रुपये से अधिक रहने का अनुमान है।
इस वैल्यूएशन के हिसाब से यह देश की 32वीं सबसे बड़ी कंपनी होगी।
खुलासा
28 अगस्त को कंपनी के रोडमैप का किया जा सकता है खुलासा
रिलायंस 28 अगस्त, 2023 को अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करने वाली है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक मुकेश अंबानी इस बैठक के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के रोडमैप को लेकर खुलासा कर सकते हैं।
वर्तमान में रिलायंस फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप कोल इंडिया, HDFC लाइफ, SBI लाइफ और टाटा स्टील से भी अधिक है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी NBFC कंपनी है।