
शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 1,390 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (1 अप्रैल) भारी गिरावट दर्ज हुई है।
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,390 अंक की गिरावट के साथ 76,024.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 353 अंक फिसलकर 23,165.70 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 139 अंक की गिरावट के साथ 14,421.70 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज वोडाफोन-आइडिया (Vi), इंडस टावर्स और इंड्सलैंड इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 19.12 फीसदी, 5.43 फीसदी और 5.06 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ट्रेंट और IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में भी क्रमशः 4.72 फीसदी और 4.02 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
वोल्टास, परसिस्टेंट, इंफो एज, PB फिनटेक और गोदरेज प्रॉपर्टीज क्रमशः 7.31 फीसदी, 5.48 फीसदी, 5.24 फीसदी, 4.73 फीसदी और 4.14 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्यों दर्ज हुई इतनी बड़ी गिरावट?
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना ने वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बढ़ा दी है।
अमेरिका स्टील, ऑटो, फार्मा और सेमीकंडक्टर पर नए शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है, जिससे निवेशकों में डर बढ़ गया। कच्चे तेल की कीमतें 74.74 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने से कंपनियों की लागत और महंगाई बढ़ने की आशंका है।
साथ ही, अमेरिका में मंदी की संभावना 35 प्रतिशत हो गई है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली तेज होने से भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बढ़ गया।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में हुई मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 91,340 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 1.01 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।