जियो ने वेब3 के लिए पॉलीगॉन लैब्स से की साझेदारी, लाखों यूजर्स को होगा फायदा
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म (JPL) ने अपने कुछ मौजूदा अनुप्रयोगों में वेब3 क्षमताओं को लाने के लिए पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी की है।
पॉलीगॉन प्रोटोकॉल की डेवलपर शाखा 45 करोड़ से अधिक जियो ग्राहकों के लिए अपने ब्लॉकचेन समाधानों का उपयोग करके वेब3 सर्विसेज देने के लिए जियो के साथ काम करेगी।
यह साझेदारी रिलायंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी द्वारा ब्लॉकचेन समाधान तलाशने में रुचि व्यक्त करने के लगभग 2 साल बाद की गई है।
बयान
साझेदारी को लेकर दोनों कंपनियों ने क्या कहा?
JPL के CEO किरण थॉमस ने कहा, "पॉलीगॉन लैब्स के साथ जुड़ना जियो की डिजिटल उत्कृष्टता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।"
उन्हाेंने इसको लेकर कहा कि हम वेब3 की असीमित संभावनाओं का पता लगाने और अपने यूजर्स के लिए अद्वितीय डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।
पॉलीगॉन के सह-संस्थापक संदीप नेलवाल ने कहा, "यह भारत में वेब3 को अपनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जियो लाखों ग्राहकों के लिए वेब3 पेश करेगी।"
महाकुंभ
जियो ने NFT के लिए हाल ही में की थी साझेदारी
रिलायंस जियो ने हाल ही में महाकुंभ 2025 में भक्तों को नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) प्रदान करने के लिए ब्लॉकचेन समाधान प्रदाता चेनकोड कंसल्टिंग और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ साझेदारी की थी।
NFT एक तरह की डिजिटल करेंसी है, जो अद्वितीय पहचान वाली जानकारी के साथ ब्लॉकचेन पर संग्रहीत होती है।
बता दें, 2017 में स्थापित हुई पॉलीगॉन वेब3 एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर काम कर रही है और एथेरियम ब्लॉकचेन का उपयोग करके संचालित होता है।