LOADING...
जियो के इन नए रिचार्ज प्लांस में पाएं OTT और डाटा समेत अन्य लाभ
जियो अपने जियो टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए नए रिचार्ज प्लांस को पेश किया है (तस्वीर: न्यूजबाइट्स)

जियो के इन नए रिचार्ज प्लांस में पाएं OTT और डाटा समेत अन्य लाभ

Dec 16, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो अपने जियो टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए नए रिचार्ज प्लांस को पेश किया है, जिसमें कॉल और डाटा के साथ कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। 398 रुपये के नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और 2GB दैनिक डाटा का मिलता है। इसके अतिरिक्त, इस प्लान में कंपनी जियो टीवी के साथ 12 अन्य OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन देती है।

प्लांस

OTT सब्सक्रिप्शन वाले महंगे प्लान

1,198 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे 84 दिनों के लिए 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी प्रीमियम समेत 14 अन्य OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराती है। 4,498 रुपये वाले नए रिचार्ज प्लान में 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और 15 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल के लिए मिलता है।

प्लान

इस प्लान में सस्ते में पाएं OTT लाभ 

जियो अपने यूजर्स के लिए 148 रुपये का एक किफायती रिचार्ज प्लान भी पेश करती है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी यूजर्स को 28 दिनों के लिए जियो टीवी प्रीमियम समेत 12 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन और 10GB डाटा देती है। बता दें कि अगर आप जियो 5G कवरेज वाले क्षेत्र में है और आपके पास 5G डिवाइस है, तो आप इन सभी प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ उठा सकते हैं।