
मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में कौन सबसे ज्यादा रईस? जानिए किसका क्या कारोबार
क्या है खबर?
इन दिनों देशभर में यहां तक कि बॉलीवुड में भी अंबानी परिवार में होने वाली शादी की चर्चा हो रही है।
एशिया के सबसे दौलतमंद व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
क्या आप जानते हैं कि राधिका का परिवार कारोबार के मामले में अंबानी से कम नहीं है?
आइए हम आपको बताते हैं मुकेश के तीनों समधियों में कौन सबसे ज्यादा अमीर है।
#1
अनंत अंबानी के ससुर वीरेन मर्चेंट
अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने जा रहीं राधिका के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट हैं, जो एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के CEO हैं।
वह एनकोर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेउ और एनकोर बिजनस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियों के डायरेक्टर हैं, लेकिन वह सुर्खियों से दूर रहते हैं।
यह देश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनकोर सालाना 6 अरब से अधिक दवाइयां बनाती है।
राधिका भी पिता के कारोबार में हाथ बंटाती हैं।
जानकारी
वीरेन की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीरेन की कुल संपत्ति करीब 755 करोड़ रुपये है। उनकी पत्नी शैला भी एक सफल उद्यमी हैं। वीरेन और शैला ने 2002 में एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना की थी। शैला की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये है।
#2
ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल
वीरेन से पहले मुकेश के 2 समधी और हैं। मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई है। उनके पिता अजय पीरामल का पीरामल ग्रुप देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों में शामिल है।
फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में कारोबार करने वाले पीरमल ग्रुप की 30 देशों में ब्रांच हैं।
पीरामल बोर्ड में अजय के अलावा उनकी पत्नी स्वाति पीरामल वाइस चेयरपर्सन हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, अजय की संपत्ति करीब 23,170 करोड़ रुपये है।
#3
आकाश अंबानी के ससुर अरुण रसेल मेहता
अब बात करते हैं मुकेश के बड़े बेटे आकाश अंबानी के ससुर अरुण रसेल मेहता की, जिनकी बेटी श्लोका मेहता हैं। 9 मार्च, 2019 को आकाश और श्लोका शादी के बंधन में बंधे थे।
अरुण देश के बड़े हीरा कारोबारियों में से एक हैं और दुनियाभर के कई देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है। सिर्फ भारत में ही 26 शहरों में इसके 36 से ज्यादा स्टोर मौजूद हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति करीब 3,000 करोड़ रुपये है।
जानकारी
मुकेश अंबानी की कितनी है संपत्ति?
मुकेश की संपत्ति उनके सभी समधियों की कुल संपत्ति से हजारों गुना ज्यादा है। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है। वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दुनियाभर में मुकेश रईसी के मामले में 11वें स्थान पर हैं।
शादी
अनंत-राधिका की शादी का जश्न जारी
मुकेश के परिवार में शादी का जश्न जारी है। मामेरू रस्म के साथ ये समारोह शुरू हुआ और अब तक संगीत और हल्दी सेरेमनी हो चुकी है।
अनंत राधिका के समारोह में पूरा अंबानी परिवार शामिल है, वहीं बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है।
बता दें कि मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में शादी के कार्यक्रम 3 दिन तक चलेंगे। इसमें 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।