अंबानी परिवार ने शादी के लिए तोड़ी ये पुरानी परंपराएं, दुनिया के सामने पेश की मिसाल
दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अंबानी परिवार का कद जितना ऊंचा है, जमीन से उसका जुड़ाव भी उतना ही है। भले ही अंबानी परिवार का दौलत के चलते दुनियाभर में दबदबा हो, लेकिन इस परिवार की कई ऐसी चीजें हैं, जो इसे अलग और खास बनाती हैं। अनंत की शादी के लिए अंबानी परिवार ने कई पुरानी रुढ़ियां तोड़ समाज को आईना दिखाया। चलिए जानते हैं।
लड़के वाले कर रहे सारी व्यवस्था
हमारे समाज में आमतौर पर यही देखा गया है कि शादी की सारी तैयारियां लड़की वालों पर थोप दी जाती हैं, लेकिन अंबानी परिवार का यह कदम काबिल-ए-तारीफ है, जहां लड़के वालों ने ही सारी व्यवस्था की है। रिपोर्ट्स हैं कि शादी का पूरा खर्च भी अंबानी परिवार ही कर रहा है। गृह शांति पूजा को छोड़ शादी का हर समारोह अंबानी परिवार ने ही आयोजित किया। शादी भी अंबानी के मुंबई स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में हो रही है।
शादी पर कितना हुआ खर्च?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत-राधिका की शादी पर कुल 1,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का खर्च आने वाला है। इससे पहले भी ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादियों में अंबानी परिवार ने खूब खर्चा किया था।
सास-बहू का प्यारा रिश्ता
मुकेश की मां कोकिलाबेन अंबानी अपनी दोनों ही बहुओं को बहुत प्यार करती हैं। बिल्कुल उसी तरह नीता अंबानी खुद भी अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता और छोटी बहू राधिका पर सरेआम प्यार लुटाती दिखाई देती हैं। अंबानी खानदान ने अनंत-राधिका के रिश्ते की शुरुआत से ही होने वाली बहू को घर के हर कार्यक्रम में साथ रखा है और बेटी ईशा की तरह ही प्यार कर रहे हैं, जो एक बड़ी सीख है।
हर काम और रस्म में राधिका को रखा आगे
आमतौर पर रिश्ता तय होने के बाद लड़की की अपनी पहचान खत्म हो जाती है या उसे दबा दिया जाता है, लेकिन नीता ने अपनी बहू राधिका के साथ ऐसा नहीं किया। अनंत-राधिका का रिश्ता तय होने के बाद से ही वह राधिका को अपनी बेटी मान रही हैं। अंबानी खानदान ने अपने घर के हर छोटे-बड़े काम और समारोह में राधिका को आगे रखा, जिसकी झलक कई बार देखने को मिल चुकी है।
शादी से पहले ही सौंप दिए खानदानी गहने
हमारे समाज में आज भी कई जगह लोग अमूमन शादी के बाद बहू के गहने भी अपने पास रख लेते हैं, वहीं नीता से लेकर उनकी बेटी ईशा तक ने अपने गहने राधिका को पहनने के लिए दिए। यह हाल-फिलहाल की बात नहीं, बल्कि ईशा और उनके भाई आकाश की शादी की बात है, जहां राधिका ने ईशा का हीरे का हार पहना था। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके बीच असल में कितना प्यार है।
शादी के कार्ड में भी महिलाओं को मिली तवज्जो
अनंत और राधिका की शादी का कार्ड सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि, रूढ़ीवादियों या पितृसत्तात्मक सोच वालों को शादी का ये कार्ड शायद ज्यादा पसंद नहीं आया होगा। दरअसल, इसमें जितने भी जोड़ों के नाम लिखे गए थे, उनमें घर के श्रीमान की जगह श्रीमती को पहले जगह मिली है। महिलाओं का नाम पहले लिखकर जिस तरह से उनके लिए सम्मान दिखाया गया, वो सराहनीय है। ऐसा शायद ही कहीं देखने को मिलता है।
12 जुलाई को एक-दूजे के हो जाएंगे अनंत-राधिका
अनंत और राधिका 12 जुलाई को एक-दूजे के हो जाएंगे। 3 दिन तक चलने वाली उनकी शादी में 3 कार्यक्रम होंगे। पहले शुभ विवाह और उसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद, वहीं 14 जुलाई को शादी का भव्य रिसेप्शन होगा।