क्या है भारत GPT, जिसे रिलायंस जियो जल्द कर सकती है लॉन्च?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही भारत में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट लॉन्च करने वाली है, जिसे 'भारत GPT' कहा जा रहा है। जियो का आगामी चैटबॉट OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देगा। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने खुलासा किया है कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के सहयोग से 'भारत GPT' पर काम कर रही है। कंपनी इसे कब तक लॉन्च करेगी, फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
AI को सभी क्षेत्रों में लॉन्च करना चाहती है जियो
अंबानी ने IIT-बॉम्बे के वार्षिक टेकफेस्ट में हाल ही में एक संबोधन के दौरान भारत GPT के विकास को लेकर जानकारी साझा किया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, "हम AI को न केवल अपने संगठन के अंदर, बल्कि सभी क्षेत्रों में क्षैतिज रूप से लॉन्च करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।" कंपनी का आगामी चैटबॉट संभवतः ChatGPT के समान जवाब देने में सक्षम होगा और यह प्रयोग के लिए सस्ता भी होगा।
टीवी OS भी लॉन्च करेगी कंपनी
अंबानी ने जानकारी दी कि भारत GPT के साथ-साथ कंपनी जल्द एक टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) भी लॉन्च करने वाली है। उन्होंने बताया कि इस टीवी OS को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। उन्होंने रिलायंस जिओ को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप बताया और कहा कि कंपनी मीडिया, कॉमर्स, संचार और डिवाइस के क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहेगी। उन्होंने दशक के अंत तक देश के 6 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने का विश्वास भी जताया।