राधिका मर्चेंट ने भी खुशी-खुशी निभाई अंबानी परिवार की पुरानी परंपरा, पहना फूलों से बना दुपट्टा
क्या है खबर?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरों से बॉलीवुड गलियारे भी गुलजार हैं। 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मामेरू रस्म के बाद अंबानी परिवार का हल्दी समारोह भी खूब चर्चा में रहा।
जहां एक तरफ हल्दी में बॉलीवुड सितारों ने खूब धमाचौकड़ी मचाई, वहीं राधिका का लुक भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना। खासकर उनका फूलों का दुपट्टा, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
चलिए इसके बारे में जानें।
खासियत
राधिका ने पहना मोगरे के फूल से बना दुपट्टा
अपनी हल्दी रस्म के लिए राधिका ने पारंपरिक पीले रंग का लहंगा चुना, लेकिन इस पोशाक में जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वो था राधिका का फूलों का दुपट्टा।
पीले रंग के लहंगा-चोली के साथ राधिका ने मोगरे के फूल से बना दुपट्टा पहना हुआ था, जिसमें वह सुन्दर लग रही थीं।
सोशल मीडिया पर उनका यह लुक सामने आते ही छा गया और हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया।
खासियत
रातभर में हुआ तैयार
राधिका के इस दुपट्टे में 90 से ज्यादा गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इसे फ्लोरल आर्ट डिजाइन स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया। ये दुपट्टा ताजा फूलों से सजा खूबसूरत जाल था। इसे तैयार करने में पूरी एक रात लगी।
सिर्फ दुपट्टा ही नहीं, राधिका के गहनों के लिए भी फूलों का इस्तेमाल किया गया था, जो हजारों कलियों से बने थे।
उनके गले में लंबा हार, झुमके, लटकन, एक डबल हार सब ताजा फूलों से बना था।
परंपरा
ईशा अंबानी और श्लोका ने भी पहना था ऐसा दुपट्टा
राधिका का हल्दी लुक जब से सामने आया है, हर कोई उन पर दिल हार बैठा है। असली मोगरे में सजीं राधिका हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
उनका ये दुपट्टा देख लग रहा था कि ये कॉन्सेप्ट नया है, लेकिन आपको बता दें कि राधिका से पहले उनकी होने वाली ननद ईशा अंबानी और जेठानी श्लोका मेहता भी अपनी शादी में ऐसा फूलों का दुपट्टा पहन चुकी हैं।
बताया जाता है कि यह अंबानी परिवार की परंपरा है।
समारोह
अनंत और राधिका की शादी के कार्यक्रम 3 दिन चलेंगे
अनंत और राधिका 12 जुलाई को एक-दूजे के हो जाएंगे। उनकी शादी से पहले की रस्में धूमधाम से चल रही हैं।
अब शादी के भव्य आयोजन पर सबकी निगाहें हैं। खेल और बिजनेस से लेकर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शादी में शिरकत करने वाली हैं।
3 दिन तक चलने वाली उनकी शादी में 3 कार्यक्रम होंगे। पहले शुभ विवाह और उसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद, वहीं 14 जुलाई को शादी का भव्य रिसेप्शन होगा।