अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के मेहमानों के लिए 100 से ज्यादा निजी विमान तैयार
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। यह देश की सबसे भव्य शादियों में से एक होगी, जिस पर हर कोई नजर बनाए हुए है। शादी की खास तैयारियों से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच खबर है कि अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 100 से ज्यादा निजी विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
किराए पर लिए 3 फाल्कन-2000 जेट विमान
HT के अनुसार, एयर चार्टर कंपनी क्लब वन एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन मेहरा ने कहा कि अंबानी परिवार ने शादी में आने वाले मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए 3 फाल्कन-2000 जेट विमान किराए पर लिए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इन कार्यक्रमों के लिए 100 से ज्यादा निजी विमानों का इस्तेमाल होगा। फाल्कन-2000 विमान में 19 यात्री आ सकते हैं। उन्होंने बताया, "मेहमान हर जगह से आ रहे हैं और हर विमान देशभर में कई चक्कर लगाएगा।"
3 दिन चलेंगे शादी के कार्यक्रम
यह भव्य शादी मुंबई के केंद्रीय व्यापारिक जिले में स्थित बांद्रा कुर्ला सेंटर (BKC) में जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। इसमें बॉलीवुड के लगभग सभी कलाकारों समेत हॉलीवुड और देश विदेश की राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। आयोजन स्थल के पास की सड़कें 12-15 जुलाई तक दोपहर 1 बजे से आधी रात के बीच केवल इवेंट वाहनों के लिए खुली रहेंगी। मुंबई में यातायात पुलिस ने 3 दिनों के लिए सड़क प्रतिबंधों पर विस्तृत सलाह जारी की है।