मुकेश अंबानी ने खरीदी रोल्स रॉयस SUV, भारत में है अब तक की सबसे महंगी कार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लग्जरी कार कंपनी रॉल्स रॉयस की नई कार कलिनन खरीदी है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अधिकारियों की माने तो यह देश में अब तक की खरीदी गई सबसे महंगी कारों में से एक है। इसकी कीमत 13.14 करोड़ रुपये हैं और इसे 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड किया गया था। आइये इस सुपर लग्जरी कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कस्टमाइज है पूरी कार
मुकेश अंबानी की कार "टस्कन सन" रंग में है, जिसमें कई फीचर्स को कस्टमाइज किया गया है। इसके बाद इसकी कीमत में इजाफा हो गया है। हालांकि, इसके बेस मॉडल की कीमत 6.95 करोड़ रुपये हैं और इसे 2018 में लॉन्च किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने जो कार खरीदी है वह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली लग्जरी SUV में से भी एक है।
कार में है दमदार इंजन
रोल्स रॉयस की यह लग्जरी कार 12 सिलेंडर की है और इसका वजन 2.5 टन है। पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में 6200cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है और कार की माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर है।
12 लाख में लिया है VIP नंबर
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी नई कार के लिए VIP नंबर का आवेदन किया है, जिसके लिए कंपनी ने 12 लाख रुपये का भुगतान भी किया है। अधिकारियों के मुताबिक VIP नंबर "0001" के साथ समाप्त होता है। इसके अलावा रिलायंस ने टैक्स के रूप में 20 लाख रुपए एकमुश्त जमा भी कराए हैं। साथ ही 40 हजार रुपए रोड सेफ्टी टैक्स भी जमा कर दिया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैध है।
अजय देवगन के पास भी है कलिनन कार
मुकेश अंबानी के अलावा बॉलीवुड के गंभीर अभिनेता अजय देवगन के पास भी रॉल्स रॉयस कलिनन है। वर्तमान में यह दुनिया की सबसे महंगी SUV में से है। अजय के कार की कीमत लगभग 6.95 करोड़ रुपये है। इस SUV के सभी पहियों को फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है, जो रोल्स-रॉयस के लिए पहली बार है। फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज कंट्रोल, चार कैमरा सिस्टम जिसमें चारों तरफ विजिब्लिटी, पैनोरमिक व्यू और हैलिकॉप्टर व्यू हैं।