जीरो बैलेंस के खातों पर कौनसे बैंक दे रहे हैं बेहतर ब्याज?
देश में कई ऐसे बैंक हैं जो जीरो बैलेंस पर खाते खोल रहे हैं। वहीं ग्राहकों को बचत खातों पर अच्छा ब्याज भी दे रहे हैं। ये खाते उनके लिए फायदेमंद हैं, जो हर महीने एक न्यूनतम बैलेंस को मेंटेंन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जीरो बैलेंस बचत खातों के जरिए वह न्यूनतम बैलेंस रखने की परेशानी से बच सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन ऐसे बैंक हैं जो जीरो बैलेंस पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं।
IDFC फर्स्ट बैंक
IDFC फर्स्ट बैंक आपको जीरो बैलेंस पर अच्छा ब्याज दे रहा है। इसका फायदा उठाने के लिए आपको IDFC बैंक में पहले बचत खाता खुलवाना पड़ेगा। इसमें आपको बैंक चार प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इस बैंक में कोई भी व्यक्ति बचत खाता खुलवा सकता है। बैंक आपको अच्छे ब्याज के साथ दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी देता है। इसमें आप हर रोज ATM से 40,000 रुपये निकाल सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भी आप जीरो बैलेंस पर खाता खोल सकते हैं। SBI की जीरो बैलेंस बचत खाते को 'बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) का नाम दिया गया है। जीरो बैलेंस पर SBI आपको 2.70 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। SBI में खाता खुलवाने के लिए KYC प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके लिए आपको सभी दस्तावेज तैयार करने पड़ेंगे। इस खाते में आपको रुपे-ATM और डेबिट कार्ड भी दिया जाता है।
यस बैंक और HDFC बैंक
यस बैंक में स्मार्ट वेतन लाभ खाता के नाम से खाता खोला जाता है। इसमें सिर्फ वेतन मिलने वाले कर्मचारी ही खाता खुलवा सकते हैं। यह बैंक आपको चार प्रतिशत की दर से ब्याज देता है। HDFC बैंक में 'बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) के नाम से बचत खाता खुलेगा। यहा बैंक आपको तीन प्रतिशत की दर से ब्याज देता है। अगर दूसरे बैंक में सेविंग-सैलरी अकाउंट होगा तो इसमें खाता नहीं खुलेगा।
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक में भी आप जीरो बैलेंस पर बचत खाता खोल सकते हैं। इस अकाउंट का नाम 811 डिजिटल बैंक अकाउंट होगा। इसमें ग्राहक को 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। इस बैंक में आप KYC प्रक्रिया वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी करा सकते हैं। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा। इस खाते में आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के लिए NEFT या IMPS का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और इंडसइंड बैंक
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के जीरो बैलेंस खातों का नाम BSBDA है। यहां पर 2.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। इस बैंक में E-KYC के माध्यम से भी खाता खोला जा सकता है। इंडसइंड बैंक के जीरो बैलेंस खातों का नाम इंडस ऑनलाइन सेविंग अकाउंट है। यह बैंक चार प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। यहां पर खाता खुलवाने के लिए आधार, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।