बजट 2024: शहरी आवास के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा, बनेंगे 3 करोड़ नए घर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए शहरी आवास योजना पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसमें अगले 5 सालों में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता शामिल होगी।" एक करोड़ घरों पर सौर पेनल लगाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ घर
सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे और ये घर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए होंगे। इसके अलावा 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाओं का ऐलान किया गया है। 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं लाई जाएंगी। चयनित शहरों में 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब बनेंगे।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य उन लोगों को घर बनाना है, जिनके पास अपना घर नहीं है। ये शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों पर लागू है। योजना के तहत बीते 10 सालों में 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं। योजना में सरकार होम लोन पर सब्सिडी भी देती है। योजना के तहत मिले लोन को 20 साल में चुकाना होता है।