Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट की सराहना की, बोले- नौकरी के नए अवसर खुलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट की सराहना की, बोले- नौकरी के नए अवसर खुलेंगे

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2024
02:07 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद उसकी सराहना की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह बजट विकसित भारत के 4 स्तंभ, जिसमें युवा, महिला, गरीब और किसान शामिल हैं, उनको मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए 11,11,111 करोड़ रुपये के साथ पूंजीगत व्यय रिकॉर्ड स्तर को छूएगा, जो अर्थशास्त्रियों की भाषा में 'स्वीट स्पॉट' है। इससे नौकरी के अवसर खुलेंगे।

बजट

बजट युवा आकांक्षाओं को दर्शाता है- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस बजट में 2027 तक विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी दी गई है। यह बजट युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को दर्शाता है। इस दिशा में 2 प्रमुख निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड स्थापित करने की बात है और स्टार्टअप के लिए मिलने वाली कर छूट को बढ़ान का ऐलान किया गया है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, प्रधानमंत्री मोदी ने बजट के विषय में क्या कहा