बजट 2024: घरेलू पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा, लक्षद्वीप समेत अन्य द्वीपों पर बंदरगाह संपर्क बढ़ेगा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 2024 का अंतरिम बजट पेश करते हुए घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने ऐलान किया कि घरेलू पर्यटन के प्रति लोगों के बढ़ते उत्साह पर खरा उतरने के लिए लक्षद्वीप सहित अन्य द्वीप समूहों में बंदरगाह संपर्क, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुख-सुविधाओं से संबंधित परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी।
राज्यों के प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों की होगी ब्रांडिंग
सीतारमण ने कहा कि राज्यों को उनके प्रतिष्ठित पर्यटक केंद्रों का सम्पूर्ण विकास शुरू करने, उनकी वैश्विक पैमाने पर ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन केंद्रों को उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग देने के लिए एक फ्रेमवर्क भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यों के लिए धन मुहैया कराने के लिए राज्यों को मैचिंग आधार पर ब्याज मुक्त दीर्घावधि ऋण दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि G-20 शिखर सम्मेलन से उम्मीद बढ़ी
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि पिछले साल G-20 शिखर सम्मेलन देश के 60 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिससे भारत की विविधता दुनिया के सामने आई। उन्होंने बताया कि आर्थिक ताकत ने भारत को दुनिया में बिजनेस और कॉन्फ्रेंस पर्यटन के लिए आकर्षक गंतव्य बनाया है और मध्यम वर्ग भी नई-नई जगह जाने के लिए उत्सुक है। उन्होंने बताया कि अध्यात्म पर्यटन से भी स्थानीय उद्योगों को काफी अवसर मिलेंगे।