बजट 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 2 करोड़ आवास, जानें अन्य अहम घोषणाएं
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया।
इसमें बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे।
ये वर्तमान मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी अतंरिम बजट है क्योंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं।
इसमें चुनाव को देखते हुए कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान होने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार लोकलुभावन घोषणाएं करने से पीछे रही।
लखपति दीदी
लखपति दीदी योजना का हुआ विस्तार
वित्त मंत्री कहा ने कहा कि लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा और लाभार्थी महिलाओं की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है और अब तक 1 करोड़ महिलाएं लखपति बनी हैं।
इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सेविकाओं को भी स्वास्थ्य बीमा दिए जाने का ऐलान किया।
मुफ्त बिजली
सोलर योजना के तहत 300 यूनिट बिजली और कैंसर के खिलाफ मुफ्त वैक्सीनेशन
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार रुफ-टॉप (छत) सोलर योजना को आगे बढ़ाएगी और इसके तहत 1 करोड़ परिवारों को प्रति महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्राप्त करने के योग्य बनाया जाएगा।
महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत वैक्सीनेशन योजना को बढ़ाया जाएगा। इसके तहत 9 से 14 साल की लड़कियों का मुफ्त वैक्सीनेशन होगा।
इसके अलावा उन्होंने मातृत्व और बाल विकास के लिए एक समग्र योजना का ऐलान किया।
ढांचागत विकास
पर्यटन और ढांचागत विकास पर जोर
वित्त मंत्री ने कहा कि ढांचागत विकास के बजट में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि होगी और यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3.4 प्रतिशत होगा।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के लिए ई-वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे और साथ ही सरकार का रेलवे-समुद्र मार्ग को जोड़ने पर भी जोर रहेगा।
3 नए रेलवे कॉरिडोर बनाए जाएंगे और टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा 40,000 सामान्य रेल बोगियों को वंदे भारत में बदला जाएगा।
ब्याजमुक्त ऋण
50 साल के लिए दिया जाएगा ब्याज-मुक्त ऋण
वित्त मंत्री ने कहा कि युवा उद्मियों को 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा और इसके लिए 1 लाख करोड़ का कोष स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है और 3,000 नए IIT बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए। महिला उद्यमियों को अब तक 30 करोड़ का ऋण दिए गए।
FDI
FDI को दिया जाएगा बढ़ावा
वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा और अब तक 75,000 करोड़ का लोन ब्याज-मुक्त दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 2014 से 2023 तक देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) बढ़ा है और इस अवधि के दौरान 596 अरब डॉलर (49, 400 अरब रुपये) का निवेश आया है।
लक्षद्वीप में नई पर्यटन परियोजनाएं शुरू होंगी और इससे यहां पर्यटन गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
राजकोषीय घाटा
सरकार को 30 लाख करोड़ रुपये का मिलेगा राजस्व
वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-24 में राजकोषीय घाटा 5.1 प्रतिशत रहने की संंभावना है। उन्होंने 44.90 लाख करोड़ रुपये के खर्च और 30 लाख करोड़ की राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया।
सरकार वित्तीय वर्ष 2025-2026 में राजकोषीय घाटे को और भी कम करेगी।
उन्होंने बताया कि बीते 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है और 7 लाख सालाना की आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा।