
ट्रंप के टैरिफ विराम से अरबपतियों की संपत्ति में रिकॉर्ड इजाफा, किसकी कितनी हुई कमाई?
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिन के लिए टैरिफ में रोक लगाने की घोषणा की, जिससे शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई।
S&P 500, डॉव जोन्स और नैस्डैक जैसे प्रमुख सूचकांकों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई। S&P 500 करीब 9.5 प्रतिशत चढ़ गया, जो 2008 के बाद सबसे बड़ा उछाल था।
अमेरिकी शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में काफी बड़े स्तर पर इजाफा देखने को मिला है।
इजाफा
अरबपतियों की संपत्ति में रिकॉर्ड इजाफा
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, टैरिफ विराम की खबर के बाद दुनिया के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति में एक ही दिन में 304 अरब डॉलर (लगभग 26,150 अरब रुपये) की बढ़त हुई।
यह अब तक की सबसे बड़ी एक-दिवसीय वृद्धि है। इससे पहले मार्च 2022 में 233 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज की गई थी।
इस तेज उछाल का मुख्य कारण प्रमुख टेक कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी बताई जा रही है।
फायदा
मस्क और जुकरबर्ग को सबसे ज्यादा फायदा
एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग इस उछाल के सबसे बड़े लाभार्थी रहे। टेस्ला के शेयरों में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण मस्क की संपत्ति में 36 अरब डॉलर (लगभग 3,100 अरब रुपये) का इजाफा हुआ।
मेटा के शेयरों में उछाल के चलते जुकरबर्ग की संपत्ति में 26 अरब डॉलर (लगभग 2,200 अरब रुपये) की बढ़ोतरी हुई।
इसके अलावा, एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग की संपत्ति में भी 15.5 अरब डॉलर (लगभग 1,300 अरब रुपये) का इजाफा दर्ज किया गया।
लाभ
अन्य कंपनियों और नेताओं को भी मिला बड़ा लाभ
टेक के अलावा अन्य कंपनियों को भी फायदा मिला।
ऐपल के शेयर 15 प्रतिशत तक चढ़े और वॉलमार्ट में 9.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। कारवाना कंपनी के CEO अर्नेस्ट गार्सिया III की संपत्ति में 25 प्रतिशत की सबसे बड़ी प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।
टैरिफ पॉज की घोषणा के समय डॉव जोन्स दिन में करीब 350 अंक ऊपर था, लेकिन कुछ मिनटों में ही 2,000 अंकों से ज्यादा की छलांग लग गई।