
रसोई गैस ख़त्म होने पर परेशान होने की बजाय यहाँ से हाथों-हाथ लें गैस सिलेंडर
क्या है खबर?
आज के समय में ईंधन का क्या महत्व है, यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है।
आजकल ज़्यादातर लोग खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गैस सिलेंडर समय से मिलना मुश्किल हो गया है।
कई बार ज़्यादा खाना बनाने की वजह से गैस सिलेंडर पहले ही ख़त्म हो जाता है। ऐसा होने पर आप चिंता न करें, बल्कि यहाँ से हाथों-हाथ सिलेंडर ले सकते हैं।
आइए जानें।
ख़बर
लगातार आ रही हैं गैस सिलेंडर की किल्लत को लेकर ख़बरें
दरअसल त्योहारों का समय चल रहा है और रसोई गैस सिलेंडर की किल्लत को लेकर लगातार ख़बरें आ रही हैं।
ऐसे में आप अपनी इस परेशानी से बचने के लिए सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का पाँच किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर ले सकते हैं।
तीनों कंपनियों ने इसके बारे में अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है।
सुविधा
दो घंटे में प्राप्त कर सकते हैं सिलेंडर
BPCL की वेबसाइट के अनुसार, 1800-22-4344 पर फोन करके घर बैठे आप आराम से मिनी भारत गैस के पाँच किलो का सिलेंडर ऑर्डर देकर दो घंटे में 25 रुपये का वितरण शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको पहचान के प्रमाण उपलब्ध कराने की ज़रूरत होगी।
इस सिलेंडर को लेने के लिए ग्राहकों को नज़दीकी HP गैस डिस्ट्रीब्यूटर, सेलेक्टेड HP रीटेल आउटलेट, सेलेक्टेड किराना स्टोर्स के अलावा प्वाइंट ऑफ सेल पर जाना होगा।
जानकारी
अलग-अलग जगहों पर हो सकती है कीमत अलग
आपको बता दें कि पहले पाँच किलो वाला सिलेंडर लेने के लिए आईडी प्रूफ़ के साथ एड्रेस प्रूफ़ भी देना होता था। BIS सर्टिफ़ाइड होने के कारण ये सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस सिलेंडर की कीमत अलग-अलग जगहों पर भिन्न-भिन्न हो सकती है।
बुकिंग
बुकिंग के दो घंटे के भीतर ही ग्राहकों के घर भेज दिया जाता है सिलेंडर
ठीक इसी तरह BPCL की भारत गैस सर्विस मिनी नाम से पाँच किलो वाला गैस सिलेंडर देती है।
इसके तहत आप सुबह 09:00 से रात 09:00 बजे तक फोन करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
साथ ही ऑर्डर बुक होने के बाद दो घंटे के भीतर ही सिलेंडर को ग्राहक के घर भेज दिया जाता है।
इससे जुड़ी अधिक जानकारी लेने के लिए आप भारत गैस मिनी पर क्लिक कर सकते हैं। यहाँ से आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।
जानकारी
निर्धारित कीमत पर फिर से भरवा सकते हैं गैस
बता दें कि सिलेंडर ख़त्म होने पर ग्राहक किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेल आउटलेट पर निर्धारित कीमत पर फिर से गैस भरवा सकते हैं।
अपने नज़दीकी आउटलेट या डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर भी जा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सबसे भारत की बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने भी इस तरह की सेवा शुरू की थी। इससे ग्राहकों को काफ़ी फ़ायदा हुआ था।