01 जनवरी तक कर लें ये काम, नहीं तो फ्रीज हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
क्या है खबर?
वैसे तो लोगों के कई बैंकों में अकाउंट होते हैं, लेकिन अगर आपका अकाउंट IDBI बैंक में है, तो यह ख़बर आपके लिए है।
ख़बरों के अनुसार, अगर 01 जनवरी, 2020 तक आप ये काम नहीं करते हैं, तो आपका बैंक अकाउंट आंशिक रूप से फ्रीज कर दिया जाएगा।
ऐसा होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट से न ही पैसे निकाल सकते हैं और न ही पैसे जमा कर सकते हैं।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
कारण
IDBI भेज रहा है KYC दस्तावेज़ जमा करने के लिए SMS
दरअसल, सरकारी से प्राइवेट हुए IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों को KYC दस्तावेज़ जमा करने के लिए कहा है। बैंक अपने ग्राहकों को SMS के ज़रिए इसकी जानकारी दे रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंक खातों के लिए KYC अनिवार्य कर दिया है।
यही वजह है कि IDBI बैंक KYC दस्तावेज़ जमा करवाने के लिए अपने ग्राहकों को SMS भेज रहा है।
जानकारी
SMS के ज़रिए दी गई यह जानकारी
बैंक की तरफ़ से भेजे गए SMS में कहा गया है कि RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक अकाउंट में KYC दस्तावेज़ों को अपडेट किया जाना है। इसके लिए नवीनतम KYC दस्तावेज़ों के साथ अपने नज़दीकी IDBI बैंक ब्रांच या होम ब्रांच में जाएँ।
प्रभाव
आंशिक रूप से फ्रीज हो जाएगा बैंक अकाउंट
बैंक ने SMS में यह भी कहा है कि सभी ग्राहक जल्द से जल्द अपना KYC अपडेट करा लें। ऐसा नहीं करने पर 01 जनवरी, 2020 के बाद आपका बैंक अकाउंट आंशिक रूप से फ्रीज कर दिया जाएगा।
ऐसा होने पर बैंक अकाउंट से पैसे निकालना और जमा करना असंभव होगा।
बैंक का कहना है कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए IDBI बैंक ब्रांच से संपर्क करें। अगर आपने KYC दस्तावेज़ जमा कर दिए हैं, तो इसे नज़रअंदाज़ करें।
ज़रूरत
KYC कराना सभी ग्राहकों के लिए है ज़रूरी
KYC को आसान भाषा में समझें तो यह ग्राहकों के बारे में पूरी जानकारी की प्रक्रिया होती है।
KYC कराना सभी ग्राहकों के लिए ज़रूरी होता है। एक तरह से कहें तो KYC, बैंक और ग्राहकों के बीच के रिश्ते को मज़बूत करता है।
इसके अलावा इसके बिना बैंक अकाउंट खोलना भी आसान नहीं है। KYC के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई बैंकिंग सेवाओं का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है।
जानकारी
KYC के लिए ऑनलाइन भी भरे जाते हैं फ़ॉर्म
बता दें की KYC कराने के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म भी भरे जाते हैं, लेकिन दस्तावेज़ और फोटो वेरिफ़िकेशन के लिए आपको एक बार बैंक जाना ही होगा। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए आप जल्द से जल्द अपना KYC करा लें।