Page Loader
बड़े बैंकों ने क्रेडिट कार्ड नियमों में किया बदलाव, यूजर्स पर पड़ेगा यह असर
बड़े बैंकों ने क्रेडिट कार्ड नियमों में किया बदलाव (तस्वीर: पिक्साबे)

बड़े बैंकों ने क्रेडिट कार्ड नियमों में किया बदलाव, यूजर्स पर पड़ेगा यह असर

Feb 11, 2025
03:40 pm

क्या है खबर?

क्रेडिट कार्ड के नियमों और शुल्कों में बड़े बैंकों ने हाल ही में बदलाव किए हैं। एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और यस बैंक ने नए शुल्क और रिवॉर्ड पॉइंट के नियम बदले हैं। कुछ लेनदेन पर अतिरिक्त शुल्क लगाए गए हैं और रिवॉर्ड की शर्तें सख्त हुई हैं। HDFC बैंक ने 50,000 रुपये से अधिक के उपयोगिता बिलों पर 1 प्रतिशत शुल्क जोड़ा है, जबकि SBI कार्ड ने किराया और सरकारी भुगतान पर रिवॉर्ड बंद कर दिए हैं।

वजह

क्यों बदल रहे हैं शुल्क और रिवॉर्ड?

बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड में कटौती कर रहे हैं, क्योंकि किराए, शिक्षा शुल्क और बिल भुगतान जैसी कैटेगरी में कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। इससे बैंक के लिए पहले जैसे उदार रिवॉर्ड बनाए रखना मुश्किल हो गया है। कुछ लोग चुनिंदा खर्चों पर अधिकतम रिवॉर्ड कमाने के लिए सिस्टम की खामियों का फायदा उठा रहे थे, इसलिए बैंक सख्त नियम बना रहे हैं। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि क्रेडिट कार्ड प्रोग्राम बैंकों के लिए फायदेमंद बना रहे।

असर

कार्डधारकों पर असर

ऐसे कार्डधारक जो यात्रा, खरीदारी और कैशबैक पसंद करते हैं, उन्हें अब अपने क्रेडिट कार्ड के फायदे दोबारा देखने की जरूरत होगी। कई प्रीमियम सुविधाओं, जैसे एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, के लिए नए नियम बनाए गए हैं। बेहतर रिवॉर्ड पाने के लिए लोग अलग-अलग खर्चों के लिए कई क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं। कुछ कार्ड अब तिमाही खर्च सीमा के आधार पर मुफ्त लाउंज एक्सेस देते हैं, जिससे कार्डधारकों को नई रणनीति अपनानी होगी।

भविष्य

आगे क्या होगा? 

RBI ने बैंकों को क्रेडिट कार्ड नियमों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कहा है, जिससे ग्राहकों को हर बदलाव की जानकारी दी जा रही है। आने वाले समय में कुछ बैंकों के वीजा और मास्टरकार्ड पर रिवॉर्ड घट सकते हैं, जबकि कुछ रुपे कार्ड पर नए फायदे दे सकते हैं। क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कार्ड की शर्तें नियमित रूप से जांचनी चाहिए और अपने खर्च के हिसाब से सही कार्ड चुनना चाहिए, जिससे वे बिना अतिरिक्त शुल्क फायदे बढ़ा सकें।