भारत में वेतन और नौकरियों में बढ़ोतरी, 2025 में इतनी हो सकती है वृद्धि
क्या है खबर?
भारत में इस साल भी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की उम्मीद है।
माइकल पेज 2025 सैलरी गाइड के अनुसार, आमतौर पर वेतन में 6-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, जबकि प्रमोशन मिलने पर यह 20-30 प्रतिशत तक जा सकती है। कुछ बड़ी नेतृत्व वाली नौकरियों और उभरते क्षेत्रों में वेतन 40 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।
टेक, वित्तीय सेवाओं और मैन्युफैक्चरिंग में नौकरियों की मांग बनी रहेगी। कंपनियां सिर्फ अच्छी सैलरी ही नहीं, बल्कि अन्य लाभ भी दे रही हैं।
नई नौकरियां
विदेशी निवेश से नई नौकरियां
भारत में विदेशी निवेश भी काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नई नौकरियां भी पैदा हो रही हैं।
कई नए प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड भारत में अपने संचालन शुरू कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबरसिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में ज्यादा नौकरियां निकल रही हैं।
खासतौर पर टेक्नोलॉजी, वित्तीय सेवाओं, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट और हेल्थकेयर में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
क्षेत्र
किन क्षेत्रों में ज्यादा नौकरियां?
टेक्नोलॉजी क्षेत्र में AI और साइबरसिक्योरिटी विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। वित्तीय सेवाओं में जोखिम प्रबंधन और फिनटेक इनोवेशन के लिए लोग भर्ती हो रहे हैं।
मैन्युफैक्चरिंग में इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं। रियल एस्टेट में भी नौकरियों की संख्या बढ़ी है, खासकर लक्जरी हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में।
हेल्थकेयर में बायोटेक और मेडिकल टेक्नोलॉजी में नई नौकरियां बन रही हैं। कानूनी और सप्लाई चेन सेक्टर में भी नौकरियों की मांग बढ़ रही है।