बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में आ रही 'सर्वर बिजी' एरर, ऐसे करें ठीक

जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च हुआ बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम खूब डाउनलोड किया जा रहा है। PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन के तौर पर लॉन्च इस गेम को अब तक iOS पर रिलीज नहीं किया गया है। 2 जुलाई को रिलीज हुए एंड्रॉयड स्टेबल वर्जन के साथ लाखों गेमर्स यह गेम खेल रहे हैं लेकिन इसमें अब भी कुछ दिक्कतें आ रही हैं। गेम लॉन्च करते वक्त इन दिनों कई यूजर्स को एक एरर मेसेज दिख रहा है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम ओपेन करने पर ढेरों एंड्रॉयड यूजर्स को एक एरर दिख रही है। इसमें लिखा है, "सर्वर बिजी है, कृपया थोड़ी देर बाद कोशिश करें। एरर कोड: रिस्ट्रिक्ट एरिया।" यह दिक्कत यूजर्स को गेम के अर्ली ऐक्सेस बीटा वर्जन में देखने को मिली थी। इस एरर मेसेज के चलते यूजर्स गेम ओपेन ही नहीं कर पा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है।
सर्वर बिजी एरर दिखने की सबसे बड़ी वजह यूजर्स के फोन में गेम का साइडलोडेड वर्जन इंस्टॉल होना हो सकती है। यानी कि अगर यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर के बजाय किसी थर्ड-पार्टी स्टोर या वेबसाइट से गेम इंस्टॉल किया है तो उन्हें यह एरर दिख सकती है। अगर आपको यह दिक्कत साइडलोडिंग की वजह से आ रही है तो अपने फोन से गेम डिलीट कर दें और गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे दोबारा इंस्टॉल करें।
गेम ओपेन करने पर सर्वर बिजी एरर दिखने की एक और वजह अनसपोर्टेड डिवाइस पर गेम रन करना हो सकती है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और केवल सपोर्टेड डिवाइस पर ही डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप किसी इम्युलेटर या अनसपोर्टेड डिवाइस पर गेम रन करने की कोशिश कर रहे हैं तो इस तरह की एरर दिखाई जाएगी। इसे फिक्स करने का तरीका सपोर्टेड डिवाइस पर गेमिंग करना है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को PUBG मोबाइल के इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस गेम को केवल भारत में खेला जा सकता है और भारत से बाहर के सर्वर्स को इसका सपोर्ट नहीं दिया गया है। यानी कि अगर आप भारत के बाहर किसी देश में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया डाउनलोड करने और खेलने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको गेम स्क्रीन पर यह एरर दिखाई जाएगी।
अगर ऊपर बताई गईं वजहों में से कोई भी आप पर लागू नहीं होती तो कमजोर इंटरनेट स्पीड एरर दिखने की वजह हो सकती है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ऐक्सेस करने के लिए स्टेबल वाई-फाई या मोबाइल डाटा कनेक्शन होना जरूरी है। अगर आपको बार-बार सर्वर बिजी एरर दिख रही है तो जरूरी है कि इंटरनेट कनेक्शन और स्पीड जांच लें। बेहतर वाई-फाई से कनेक्ट कर आप इस दिक्कत को फिक्स कर सकते हैं।