
ऐपल 18 अप्रैल को मुंबई में खोलेगी पहला स्टोर, 20 अप्रैल को दिल्ली में खुलेगा
क्या है खबर?
ऐपल भारत में लगभग दो दशक से आईफोन और आईपॉड सहित अपने अन्य प्रोडक्ट बेच रही है, लेकिन अभी तक उसने देश में अपना स्टोर नहीं खोला था।
अब ऐपल मुंबई में भारत का अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। कुछ दिन पहले मुंबई स्टोर की तस्वीर शेयर करने के बाद अब ऐपल ने स्टोर के ओपनिंग की तारीख की भी घोषित कर दी है।
18 अप्रैल को मुंबई में ऐपल का पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खुलेगा।
मुंबई
दिल्ली में 20 अप्रैल को खुलेगा ऐपल का दूसरा रिटेल स्टोर
मुंबई में पहला स्टोर खोलने के बाद कंपनी 20 अप्रैल को दिल्ली में भारत का अपना दूसरा स्टोर खोलेगी।
मुंबई वाला रिटेल स्टोर मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलेगा, जो कि ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित है।
दिल्ली वाला ऐपल स्टोर साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलेगा। ये स्टोर 10,000 वर्ग फुट में फैला होगा। मुंबई वाला स्टोर 22,800 वर्ग फुट क्षेत्र में होगा।
टिम कुक
ऐपल स्टोर के उद्घाटन के लिए 7 साल बाद भारत आएंगे CEO टिम कुक
ब्लूमबर्ग का कहना है कि 18 अप्रैल को मुंबई में देश के पहले ऐपल स्टोर का उद्घाटन करने के लिए कंपनी के CEO टिम कुक 7 साल में पहली बार भारत आएंगे।
टिम आखिरी बार 2016 में लिए भारत दौरे पर आए थे। उसके बाद ऐपल की डिमांड भी बढ़ी थी।
हाल की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में बीते 1-2 साल में बजट रेंज के मुकाबले प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी है।
स्टोर
ऐपल के लिए भारत है महत्वपूर्ण बाजार
भारत के शीर्ष महानगरों में खुलने वाले दोनों स्टोर के अलावा दुबई, न्यूयॉर्क, इस्तांबुल और लंदन सहित दुनिया के प्रमुख हिस्सों में ऐपल के 500 से अधिक रिटेल स्टोर हैं।
भारत में रिटेल स्टोर के जरिए कंपनी ग्राहकों के रिटेल अनुभव को अगले स्तर पर पहुंचाना चाहती है।
ऐपल के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है। चीन के साथ चल रहे अमेरिका के भू-राजनीतिक तनाव के कारण ऐपल मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत को ठिकाना बना रही है।
रिटेल
ऐपल के मुंबई स्टोर का किराया कितना होगा?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल के मुंबई रिटेल स्टोर का किराया 42 लाख रुपये प्रति महीना होगा। इसके अलावा कंपनी शुरुआती 3 सालों तक अपने राजस्व का 2 प्रतिशत हिस्सा भी शेयर करेगी।
स्टोर के किराये में 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि होगी और तीन साल बाद ऐपल किराये के साथ 2.5 प्रतिशत राजस्व भी किराये के तौर पर शेयर करेगी।
समझौते के तहत ऐपल के पास 11 साल से अधिक की लीज होगी।
एग्रीमेंट
ये दिग्गज कंपनियां ऐपल स्टोर के पास नहीं खोल पाएंगी अपना स्टोर
इंफॉर्मेशन एनालिटिक्स कंपनी CRF मैट्रिक्स द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐपल ने स्टोर के लिए एक्सक्लूसिव लीज एग्रीमेंट किया है। इसके तहत ऐपल स्टोर के पास उसके प्रतिस्पर्धी ब्रांड न तो अपना स्टोर खोल पाएंगे और न ही उसके आस-पास अपना विज्ञापन कर पाएंगे।
इन कंपनियों में अमेजन, फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, बॉस, इंटेल, HP और IBM सहित कुल 22 कंपनियां हैं।
लिस्ट में 22वीं कंपनी का नाम नहीं दिया है। माना जा रहा है वो सैमसंग हो सकती है।
इंटीरियर
इंटीरियर में इस बात का रखा गया है ध्यान
ऐपल स्टोर के डिजाइन को सफेद इंटीरियर के साथ बहुत ही सिंपल रखा गया है। स्टोर में प्रोडक्ट के डिस्प्ले पर ज्यादा फोकस किया गया है।
ऐपल के दिवंगत को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ऐसे ही डिजाइन को पसंद करते थे, जिसमें ग्राहक स्टोर के डिजाइन से ज्यादा उत्पादों पर ध्यान दें।
ऐपल स्टोर के कर्मचारियों को 'स्पेशलिस्ट' और 'जीनियस' टाइटल दिया जाएगा।
स्पेशलिस्ट कस्टमर सर्विस और सेल्स का काम संभालेंगे और जीनियस कस्टमर को टेक्निकल सपोर्ट देंगे।