Page Loader
iOS 17 में मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
iOS 17 में नए फॉन्ट मिलेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

iOS 17 में मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

Mar 26, 2023
11:44 am

क्या है खबर?

ऐपल इस साल जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 17 को रिलीज कर सकती है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल आगामी iOS के लिए स्लाइडलोडिंग फीचर पर काम कर रही है, जो ऐपल ऐप स्टोर के बाहर ऐप्स को ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने की अनुमति देगा। ऐपल केवल यूरोपीय यूनियन (EU) के यूजर्स को आईफोन पर वैकल्पिक ऐप स्टोर के उपयोग की अनुमति दे सकती है, क्योंकि वहां डिजिटल मार्केट्स एक्ट द्वारा यह अनिवार्य है।

फीचर्स

iOS 17 के संभावित फीचर्स

आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 में ऐप्स के लिए नए यूजर इंटरफेस (UI) एलिमेंट, नया नोटिफिकेशन बैनर और नए इंटरैक्टिव टूल मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, iOS 17 में नए फॉन्ट, नए विजेट और यहां तक ​​कि विभिन्न फोकस मोड के साथ अलग लॉक स्क्रीन प्राप्त होने की उम्मीद है। iOS 17 में यूजर्स को ऐपल के आगामी मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट और कारप्ले के लिए सपोर्ट मिल सकता है।

अपडेट

इन मॉडल्स को नहीं मिलेगा अपडेट

ऐपल की तरफ से iOS 17 अपडेट पाने वाले आईफोन मॉडल की सूची के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन कहा जा रहा है कि आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X को यह अपडेट नहीं मिलेगा। ऐपल 5 साल से अधिक पुराने मॉडल्स को OS अपडेट नहीं प्रदान करती है, जिसके कारण 2017 के बाद लॉन्च हुए आईफोन मॉडल्स के यूजर्स ही iOS 17 का लुत्फ उठा सकेंगे।