Page Loader
ऐपल के भारत में खुलने वाले पहले स्टोर का किराया कितना है?
ऐपल भारत के अपने पहले स्टोर के लिए 42 लाख रुपये महीना किराया देगी

ऐपल के भारत में खुलने वाले पहले स्टोर का किराया कितना है?

लेखन रजनीश
Apr 11, 2023
10:42 am

क्या है खबर?

भारत में लगभग 2 दशकों से अपने उत्पाद बेच रही ऐपल का अभी तक देश में एक भी फिजिकल स्टोर नहीं है। हालांकि, अब इसी महीने ऐपल मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलेगी। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। ऐपल स्टोर कई वजहों से चर्चा में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अपने स्टोर के लिए 42 लाख रुपये महीना किराया देगी। इसके अलावा कंपनी शुरुआती 3 सालों के लिए राजस्व का 2 प्रतिशत हिस्सा भी शेयर करेगी।

एग्रीमेंट

3 साल बाद किराए के साथ देना होगा 2.5 प्रतिशत रेवेन्यू

ऐपल स्टोर के किराए में 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि होगी और 3 साल बाद ऐपल 2.5 प्रतिशत राजस्व शेयर करेगी। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल के एक्सक्लूसिव लीज एग्रीमेंट के तहत ऐपल स्टोर के पास उसके प्रतिस्पर्धी ब्रांड अपना स्टोर नहीं खोल सकते और आस-पास अपना विज्ञापन नहीं कर सकते। इनमें अभी 22 प्रतिस्पर्धी ब्रांड के नाम सामने आए हैं। ये जानकारी इंफॉर्मेशन एनालिटिक्स कंपनी CRF मैट्रिक्स द्वारा प्राप्त की गई है।

प्रतिद्वंदी

ऐपल स्टोर के पास अपना स्टोर नहीं खोल पाएंगे ये ब्रांड

उन स्टोर्स की लिस्ट की बात करें जो ऐपल KBC के पास स्टोर नहीं खोल सकते और उसके आस-पास विज्ञापन नहीं कर सकते उनमें 22 ब्रांड हैं, लेकिन लिस्ट में 21 नाम ही शामिल हैं। इनमें अमेजन, फेसबुक, गूगल, LG, माइक्रोसॉफ्ट, सोनी, ट्विटर, बॉस, डेल, डेविलेट, फॉक्सकॉन, गार्मिन, हिताची, HP, HTC, IBM, इंटेल, लेनोवो, नेस्ट, पैनासोनिक और तोशिबा हैं। इनमें 22वें प्रतिद्वंदी ब्रांड, जिसका नाम नहीं दिया गया है, वो सैमसंग हो सकता है।

मुंबई

ऐपल के पास है 11 साल से अधिक की लीज

ऐपल का स्टोर मुंबई में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलेगा। ये मॉल बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में स्थित है और इस वजह से ऐपल स्टोर को भी ऐपल BKC नाम दिया गया है। एग्रीमेंट के तहत ऐपल के पास 11 साल से अधिक की लीज होगी। ऐपल स्टोर करीब 20,800 वर्ग फुट में स्थित होगा। मुंबई के अलावा ऐपल दिल्ली में दूसरा रिटेल स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है।

इंटीरियर

सिंपल रखा गया है इंटीरियर

ऐपल स्टोर के डिजाइन को सफेद इंटीरियर के साथ बहुत ही सिंपल रखा गया है। स्टोर में प्रोडक्ट के डिस्प्ले पर ज्यादा फोकस किया गया है। ऐपल के दिवंगत को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ऐसे ही डिजाइन को पसंद करते थे, जिसमें ग्राहक स्टोर के डिजाइन से ज्यादा उत्पादों पर ध्यान दें। ऐपल स्टोर के कर्मचारियों को 'स्पेशलिस्ट' और 'जीनियस' टाइटल दिया जाएगा। स्पेशलिस्ट कस्टमर सर्विस और सेल्स का काम संभालेंगे और जीनियस कस्टमर को टेक्निकल सपोर्ट देंगे।