जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में कहा- आपके यहां खुले घूम रहे मुंबई हमलों के साजिशकर्ता
फिल्म गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की साजिश रचने वाले गुनाहगार पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ख्तर उर्दू के मशहूर कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए लाहौर गए हैं।
क्या बोले जावेद अख्तर?
जावेद अख्तर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हम तो बंबई (मुंबई) के लोग हैं। हमने देखा कि हमारे शहर पर किस तरह हमला हुआ था, वो लोग (आतंकवादी) नॉर्वे से तो नहीं आए थे और ना ही इजिप्ट (मिस्र) से आए थे। वो लोग आज भी आपके देश (पाकिस्तान) में घूम रहे हैं।" जावेद ने आगे कहा, "अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में शिकायत है तो आपको (पाकिस्तानियों को) बुरा नहीं मानना चाहिए।"
लता मंगेशकर का कार्यक्रम आयोजित न करने को लेकर भी अख्तर ने साधा निधाना
अख्तर ने भारत और पाकिस्तान में होने वाले संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा, "हमारे देश भारत में दिग्गज पाकिस्तान गायक नुसरत फतेह अली खान और मेंहदी हसन के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। दूसरी तरफ आपके देश (पाकिस्तान) में कभी भी लता मंगेशकर का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।" उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे कोई मसला हल नहीं होगा।
सुनें जावेद अख्तर का बयान
कंगना ने की अख्तर की तारीफ
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अख्तर के बयान को ट्विटर पर शेयर कर उनकी तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता है कि कैसे मां सरस्वती जी की उन पर कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है, उनके साथ में। जय हिंद, जावेद अख्तर साहब। घर में घुसकर मारा।' बता दें कि अख्तर ने पिछले साल कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
न्यूज़बाइट्स प्लस
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 26 नवंबर, 2008 को भीषण आतंकी हमला हुआ था। समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से आए पाकिस्तान आतंकियों ने ताज होटल समेत 6 जगहों पर हमले किए थे। इनमें विदेशी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई सैंकड़ों घायल हुए थे। चार दिनों तक तक चले गहन आतंक-रोधी अभियान के बाद सुरक्षाबलों ने नौ आतंकियों को मार गिराया था। वहीं जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को फांसी दी गई थी।