
अमेजन ने भारत सरकार से मिलाया हाथ, मिलकर करेंगे ये काम
क्या है खबर?
अमेजन ने भारत सरकार के साथ सरकारी स्टूडियो से फिल्मों और टीवी शो को स्ट्रीम करने और सरकारी फिल्म संस्थानों के छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।
प्रसारण मंत्रालय और अमेजन ने बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
अमेजन ने एक बयान में कहा, "यह कदम हमारी कई सर्विसेज के जरिए भारत की रचनात्मक प्रतिभा और कहानियों को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने और उसे प्रदर्शित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।"
मंत्रालय
मंत्रालय की पुस्तकों और पत्रिकाओं बढ़ावा देगी अमेजन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पुस्तकों और पत्रिकाओं को बढ़ावा देने के लिए अमेजन एक विशेष सुविधा भी पेश करेगी।
दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और इसके प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है, लेकिन यहां इस कंपनी को विरोधाभासी चुनौतियां का भी सामना करना पड़ा है।
अपने टीवी शो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कानूनी लड़ाई और छोटी दुकानों के लिए मुश्किल पैदा करने के आरोप लगे हैं।
साझेदारी
मंत्रालय के साथ साझेदारी अमेजन के लिए दुर्लभ कदम
मंत्रालय के साथ साझेदारी अमेजन के लिए दुर्लभ कदम है।
पिछले साल इसने 3 वर्षों में लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई थी। इसने ब्रिटेन के नेशनल फिल्म एंड टेलिविजन स्कूल के साथ सहयोग की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य छात्रों को कंपनी-कमीशन प्रोडक्शंस में करियर के अवसर उपलब्ध कराना था।
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने भी पिछले साल पोस्ट-प्रोडक्शन और एनीमेशन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाने के लिए सरकार के साथ समझौता किया था।
फिल्म
भारतीय फिल्मों को वैश्विक स्तर पर नहीं मिली पहचान
मुंबई में स्थित हिंदी भाषी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल भारी मात्रा में फिल्में बनती हैं और इसके बावजूद भारतीय फिल्में अभी तक दक्षिण कोरिया की पुरस्कार विजेता फिल्म पैरासाइट या नेटफ्लिक्स के स्क्विड गेम की तरह वैश्विक स्तर पर सराहना नहीं पा सकी हैं।
भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, "अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी कई मामलों में अद्वितीय है। इससे छात्रों को छात्रवृत्ति, इंटर्नशिप और मास्टरक्लास मिलेगी। कलाकारों का संघर्ष कम होगा।"
अमेजन
ऑडियो विजुअल सेवाओं को 'चैंपियन सर्विस सेक्टर' के रूप में है मान्यता
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार OTT जैसे नए प्लेटफॉर्म से मनोरंजन क्षेत्र की ताकत और अवसरों को पहचानती है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने ऑडियो विजुअल सेवाओं को 'चैंपियन सर्विस सेक्टर' के रूप में मान्यता दी है और हाल ही में OTT कंटेंट के रेगुलेशन के लिए सेल्फ-रेगुलेटरी ढांचा पेश किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि OTT प्लेटफॉर्मों को यह सुनिश्चित करना चाहिए वो रचनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में अश्लीलता का प्रचार न करें।
समझौता
अमेजन और सूचना प्रसारण मंत्रालय के बीच हुई बहुआयामी साझेदारी
अमेजन और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के बीच हुआ समझौता सरकार के संगठनों और अमेजन के बीच बहुआयामी साझेदारी की ओर जाता है।
इनमें सरकार की ओर से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NDFC), प्रसार भारती, प्रकाशन विभाग और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के मीडिया प्रशिक्षण संस्थान और सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI) शामिल हैं।
अमेजन की और से अमेजन प्राइम वीडियो, एलेक्सा, अमेजन म्यूजिक, ई-मार्केट प्लेस और IMDb की भागीदारी शामिल है।