Page Loader
वनप्लस 10 प्रो 5G अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध, जानें ऑफर
वनप्लस 10 प्रो 5G में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 10 प्रो 5G अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध, जानें ऑफर

Jan 09, 2023
09:38 pm

क्या है खबर?

वनप्लस 10 प्रो 5G अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। वनप्लस 10 प्रो 5G स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 71,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अमेजन पर फोन 66,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप फोन पर 15,200 रुपये तक छूट प्राप्त कर सकते हैं और कुछ बैंक ऑफर्स को मिलाकर आप फोन को 51,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

फीचर्स

वनप्लस 10 प्रो 5G के फीचर्स

वनप्लस 10 प्रो 5G में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3216×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीजन OS पर चलता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें 48MP के मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।