VLC मीडिया प्लेयर भारत में बैन, वेबसाइट और VLC डाउनलोड लिंक्स किए गए ब्लॉक
सबसे लोकप्रिय मीडिया प्लेयर्स और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर में शामिल VLC मीडिया प्लेयर को भारत में बैन कर दिया गया है। वीडियोLAN प्रोजेक्ट की ओर से डिवेलपर किया गया यह मीडिया प्लेयर अब भारत में काम नहीं कर रहा। मीडियानामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो महीने पहले इसे भारत में ब्लॉक किया गया। हालांकि, कंपनी और भारत सरकार दोनों की ओर से ही इस बैन के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
चाइनीज हैकिंग अटैक्स के चलते बैन की बात
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में VLC मीडिया प्लेयर को ब्लॉक किए जाने की वजह चीन के समर्थन वाल हैकिंग ग्रुप सिकाडा की ओर से किए जा रहे साइबर हमलों से जुड़ी है। कुछ महीनों पहले ही सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने बताया था कि सिकाडा की ओर से एक मालिशियस मालवेयर लोडर फैलाने के लिए VLC मीडिया प्लेयर की मदद ली जा रही है और यह उनके बड़े साइबर अटैक कैंपेन का हिस्सा है।
कंपनी की वेबसाइट पर दिख रहा है नोटिस
सॉफ्ट बैन होने के चलते कंपनी और भारत सरकार दोनों की ओर से ही इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। हालांकि, कई ट्विटर यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर लगे प्रतिबंध का जिक्र किया है। गगनदीप सापरा नाम के ट्विटर यूजर ने VLC वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'वेबसाइट को इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से IT ऐक्ट, 2000 के तहत ब्लॉक किया गया है।'
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2021 में सबसे पहले रिलीज हुआ VLC मीडिया प्लेयर एक फ्री और ओपेन-सोर्स क्रॉस-प्लेटफॉर्म मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर है, जिसे वीडियोLAN प्रोजेक्ट ने तैयार किया है। इसकी मदद से वीडियो फॉरमेट भी बदले जा सकते हैं।
डाउनलोड लिंक भी किया गया है ब्लॉक
VLC मीडिया प्लेयर की वेबसाइट के अलावा इसका डाउनलोड लिंक भी भारत में ब्लॉक किया गया है। यानी कि इस प्लेटफॉर्म को स्ट्रीमिंग जैसी जरूरतों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। सामने आया है कि ACT फाइबरनेट, जियो और वोडाफोन-आइडिया जैसे इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की ओर से भी यह मीडिया प्लेयर ब्लॉक किया गया है। हालांकि, VLC फॉर एंड्रॉयड ऐप अब भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और यूजर्स अब भी ऑफलाइन वीडियोज प्ले कर रहे हैं।
सिसाडा ग्रुप कर रहा था हैकिंग अटैक्स
साइमांटेक की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज सरकार प्रेरित हैकिंग ग्रुप सिसाडा या APT10 VLC मीडिया प्लेयर से जुड़े अटैक के लिए जिम्मेदार है। रिसर्चर्स ने बताया था कि हैकर्स विंडोज कंप्यूटर्स में मालवेयर लॉन्च कर सरकारी, कानून से जुड़े, टेलिकॉम, धार्मिक, फार्मास्युटिकल और गैर-सरकारी संगठनों की जासूसी कर रहे हैं। ऐसे अटैक्स अमेरिका, कनाडा, हांगकांग, तुर्की, इजराइल, भारत, मोंटेनिग्रो, इटली और जापान जैसे देशों में यूजर्स को शिकार बना रहे हैं।
VLC मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल ना करें आप
डाटा सुरक्षा और हैकिंग से बचाव के लिए जरूरी है कि आप VLC मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल ना करें। ऐसे दूसरे सॉफ्टवेयर्स डाउनलोड करने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स की मदद लें। मी़डिया प्लेयर अपडेट करने के लिए भी किसी थर्ड-पार्टी टूल या वेबसाइट की मदद ना लें। इसके अलावा अपने डिवाइस का डाटा-यूजेस स्टेटस चेक करते रहना भी जरूरी है, जिससे पता चलता है कि कोई ऐप बैकग्राउंड में कितना डाटा इस्तेमाल कर रही है।