
भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी अमेजन, बनी 'मेक इन इंडिया' का हिस्सा
क्या है खबर?
'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ते हुए अमेजन ने अपने प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू करने की घोषणा की है।
इसका मतलब है कि अमेजन फायर टीवी स्टिक जैसे हार्डवेयर अब भारत में तैयार किए जाएंगे।
अमेजन इंडिया के SVP और कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने IT मंत्री रविशंकर प्रसाद को वीडियो कॉल पर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह भारत में अमेजन इंडिया की पहली मैन्युफैक्चरिंग लाइन होगी।
अपडेट
चेन्नई में बनाई जाएंगी फायर टीवी स्टिक
अमेजन ने भारत में अपनी पहली मैन्युफैक्टरिंग लाइन शुरू करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है।
क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी, फॉक्सकॉन का हिस्सा है और कंपनी इस साल के आखिर तक इसके चेन्नई स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर देगी।
मार्केट में यूजर्स की मांग के हिसाब से हर साल अमेजन भारत में हजारों फायर टीवी स्टिक मैन्युफैक्चर करेगी।
कंपनी ने बढ़ती मांग को देखते हुए प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने की बात कही है।
जानकारी
क्या है अमेजन फायर टीवी स्टिक?
अमेजन फायर टीवी स्टिक एक मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस है, जिससे टीवी पर वीडियो स्ट्रीमिंग और ऐप्स इंस्टॉल करने जैसे काम किए जा सकते हैं। यह डिवाइस एक सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देती है। भारत में इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।
बयान
केंद्रीय मंत्री ने की फैसले की सराहना
अमेजन के भारत में प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े फैसले की केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सराहना की।
उन्होंने कहा, "भारत निवेश के लिए एक आकर्षक बाजार है और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री की सप्लाई चेन में इसकी बड़ी हिस्सेदारी है। हमारी सरकार की ओर से लॉन्च की गईं प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) योजनाओं को दुनियाभर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।"
फैसले को लेकर उन्होंने कहा, "हम चेन्नई में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के अमेजन के फैसले का स्वागत करते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
IT मंत्री ने किया ट्वीट
Held a very good conversation with @AmitAgarwal and @Chetankrishna of @amazonIN today. Delighted to share that soon Amazon will commence manufacturing of electronics products like FireTV stick in India. pic.twitter.com/BRpnUG6fA5
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) February 16, 2021
अवसर
भारतीय बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा
अमेजन इंडिया ने नई प्रोडक्शन लाइन से जुड़ी घोषणा के अलावा बताया कि कंपनी भारत में करीब एक करोड़ बिजनेसेज के लिए एक अरब डॉलर का निवेश जुटाएगी और उन्हें दुनियाभर में पहचान देगी।
इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत के साथ जुड़ते हुए अमेजन रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।
बता दें, साल 2020 में भी अमेजन 'लोकल शॉप्स ऑन अमेजन' प्रोग्राम लेकर आई थी, जिसकी मदद से रिटेलर्स और छोटी दुकानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया था।