Page Loader
यामाहा ने पेश किया फसीनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर, बैटरी पावर असिस्ट इंजन से है लैस
पेश हुई यामाहा फसीनो 125 Fi

यामाहा ने पेश किया फसीनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर, बैटरी पावर असिस्ट इंजन से है लैस

Jun 21, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

यामाहा इंडिया ने बीते सप्ताह अपनी नई बाइक FZ-X के लॉन्चिंग के दौरान अपडेटेड फसीनो 125 Fi हाइब्रिड को पेश किया था, जिसमें हाइब्रिड तकनीक है। इसकी सबसे बड़ी खूबी बैटरी पावर असिस्ट वाला इंजन है। यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक पावर-असिस्ट स्कूटर है। इसलिए स्कूटर में नए इंजन के साथ एक अलग लुक देने की कोशिश भी की गई है। तो चलिए जानते हैं फसीनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर के बारें में।

जानकारी

कैसे काम करता है बैटरी पावर असिस्ट इंजन?

नए फसीनो 125 Fi हाइब्रिड में स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम (SMG) मिलता है। यह SMG स्कूटर में एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में काम करता है और चढ़ाई के दौरान इंजन को लगातार पावर असिस्ट करता है, जिससे इंजन के बंद होने के चांस कम हो जाते है। इसके अलावा यह पावर रिलीज की दिशा को भी उलटा कर देता है, जिससे इंजन स्टार्ट होने के समय कम आवाज उत्पन्न करता है।

जानकारी

इन कलर्स के साथ होगा लॉन्च

यामाहा फसीनो 125 Fi को नए स्टिकर और रंगों के साथ पेश किया गया है। इसमें नए विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल और कूल ब्लू मैटेलिक रंग मिलते हैं। वहीं, ड्रम वेरिएंट को इसके अलावा एक पीला कॉकटेल रंग भी मिलता है।

इंजन

125cc इंजन के साथ ज्यादा टार्क की है क्षमता

नए फसीनो 125 Fi हाइब्रिड में सबसे अहम बदलाव बैटरी पावर असिस्ट वाला इंजन है, जो ज्यादा पावर की जरूरत होने पर इलेक्ट्रिक पावर को बूस्ट देगा। हालांकि, शोकेस के समय इसके ज्यादा फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। पर अनुमान है कि इंजन मौजूदा फ्यूल-इंजेक्टेड 125cc इंजन की तुलना में अधिक टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें फसीनो 125 Fi पहले की तरह ही 8bhp पावर बनाएगा, लेकिन पीक टॉर्क मौजूदा 9.7 Nm से बढ़कर 10.3 Nm हो जाएगा।

फीचर्स

कनेक्ट X-ऐप के जरिये ले सकेंगे फीचर्स के मजे

फसीनो 125 Fi में एक LED हेडलाइट, एक बार टाइप का LED DRL, जो सेंटर के चारों ओर दी गई है, वी-आकार का टेललाइट क्लस्टर और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, इसमें हैलोजन बल्ब के बजाय LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट X-ऐप का उपयोग करके राइडर कॉल का जवाब, स्कूटर का पता लगाना, राइडिंग और पार्किंग हिस्ट्री रिकॉर्ड रखने समेत कई काम कर सकता है।