भारत में शुरू हुई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन की प्री-बुकिंग, इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
बाइक निर्माता ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी आगामी बाइक 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं।
बता दें कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपने भारतीय वेबसाइट पर ट्रायम्फ स्पीड ट्विन को लिस्ट किया था।
इससे पहले कंपनी ने 2021 बोनविले बॉबर बाइक को भी लॉन्च किया था।
लुक
बेस मॉडल के समान है ट्रायम्फ स्पीड ट्विन का लुक
2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन के डिज़ाइन को इसके बेस मॉडल के समान ही रखा गया है। हालांकि नए मॉडल में कंपनी ने कुछ अतिरिक्त फीचर्स जरूर शामिल किए हैं।
नए फीचर्स के रूप में इसमें एनोडाइज्ड हेडलाइट माउंट, नए मडगार्ड माउंट, 12-स्पोक अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा 2021 मॉडल में पुराने मॉडल की तरह मोंजा कैप, बेंच सीट और बार-एंड मिरर के साथ राउंड शेप ईंधन टैंक को वैसे ही रखा गया है।
जानकारी
तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगी मार्केट में
नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन बाइक तीन कलर ऑप्शन्स-रेड हॉपर, मैट स्टॉर्म ग्रे और रेड हॉपर के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त फीचर्स के रूप में राइड-बाय-वायर सिस्टम, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड- रेन, रोड और स्पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इंजन
अतिरिक्त पावर वाले इंजन का किया गया है उपयोग
बाइक में लगा इंजन 7,250 rpm पर 99 bhp की अधिकतम पावर और 4,250 rpm पर 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसमें 14.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है, जिससे यह पहले की तुलना में अतिरिक्त 3bhp का पावर देती है।
साथ ही बाइक में हाई परफॉर्मेंस 1200cc का इंजन लगा है जो ट्रायम्फ बोनविले से लिया गया है। हालांकि, परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक बोनविले से ज्यादा पॉवर देती है।
संभावित कीमत
इस कीमत पर आ सकती है ट्रायम्फ स्पीड ट्विन
अपडेट और सुधारों को देखते हुए संभावना है कि भारत में इस बाइक की कीमत BS4 मॉडल की तुलना में बहुत अधिक होगी।
फिलहाल मौजूदा मॉडल को 9.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। इसलिए उम्मीद है कि भारत में 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू होगी।
वहीं, इससे पहले लॉन्च हुई अपडेटेड बोनविले बॉबर को कंपनी ने 11.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा था।