
जून अंत तक लॉन्च हो सकती है मर्सिडीज-बेंज की नई S-क्लास, जानें क्या होंगी खूबियां
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज अपनी नई S-क्लास को जून के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनिंदा डीलरों ने अनौपचारिक रूप से एक लाख रुपये के टोकन पर बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
नई S-क्लास को पूरी तरह से निर्मित यानी CBU के तौर पर भारत लाया जाएगा। साथ ही यह कार S400D (डीजल) और S450 (पेट्रोल) वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक्सटीरीयर
मौजूद बेस मॉडल से ज्यादा बड़ी होगी नई S-क्लास
फिलहाल S-क्लास से जुड़ी ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, पर नई S-क्लास का आकार मौजूदा मॉडल से बड़ा है।
अगर मौजूदा मॉडल की बात करें तो यह सेडान सन रूफ और मून रूफ फीचर के साथ आती है। साथ ही इसमें आगे की तरफ क्रोम ग्रिल लगा हुआ है।
इस कार में 3365mm का व्हील बेस दिया गया है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 109mm है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
इंटीरियर
सेडान में होगी चार लोगों के बैठने की जगह
मर्सिडीज S-क्लास कार में फ्रंट और रियर हीटेड सीटें के साथ ही केबिन में चार सीटें लगी हुई हैं।
इसमें लगी सभी सीटें वेन्टीलेटेड लेदर से कवर हैं। साथ ही साथ कार में लेदर से कवर मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है।
मर्सिडीज की नई कार में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इंजन
सेडान में मिलेगा पावरफुल इंजन
इस कार में 5980cc का BS6, हैंडक्राफ्टेड V बाइटर्बो इंजन लगा है और यह 7.08kmpl का माइलेज देती है।
साथ ही यह कार 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।
इसके अलावा इस कार में 7-स्पीड गियर बॉक्स और RWD सिस्टम दिया गया है, जो 7.08kmpl का माइलेज देती है।
सेफ्टी
बच्चों की सुरक्षा के लिए है चाइल्ड सेफ्टी लॉक
सुरक्षा की दृष्टि से इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर S-क्लास कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं।
वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
जानकारी
ये है S-क्लास की कीमत
मर्सिडीज S-क्लास को भारत की जनता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल S 350d की कीमत 1.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल मैबेक S650 की कीमत 2.78 करोड़ रुपये रखी गई है।