जगुआर F-पेस हुई लॉन्च, इन शानदार फीचर्स के साथ और भी है बहुत कुछ खास
पांच लोगों के बैठने की क्षमता के साथ जगुआर ने अपनी नई कार F-पेस के सभी मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल जगुआर ने अपने नए मिड रेंज F-पेस मॉडल के सिंगल वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है, पर जल्द ही इसके बाकी वेरिएंट्स के आने की भी उम्मीद है। यदि आप भी जगुआर F-पेस को खरीदने से पहले इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे विस्तार से बताया गया है।
क्रोम ग्रिल फिनिशिंग देती है नया लुक
सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर के अलावा इस SUV में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग दी गई है। जगुआर के F-पेस मॉडल में 2,874mm का व्हीलबेस दिया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 171mm है। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। नई F-पेस LED हेडलाइट्स, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), LED टेल लैंप्स, फ्रंट और बैक एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से भी लैस है।
नए केबिन डिजाइन के साथ हुई है लॉन्च
F-पेस कार की इंटीरियर की बात करें तो कार के केबिन में पांच लेदर सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील को भी जोड़ा गया है। F-पेस कार वॉइस कंट्रोल फीचर, 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट और फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर को शामिल किया गया हैं।
217 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड
जगुआर की नई कार F-पेस में 1,997cc का BS6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 5,500rpm पर 246.74bhp की अधिकतम पावर और 1,500 से 4,000rpm पर 365Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही यह कार 8-स्पीड गियर बॉक्स और AWD सिस्टम से लैस है और 14.38kmpl का माइलेज देती है। इतना ही नहीं जगुआर F-पेस सात सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा तक है।
सेफ्टी के लिए मिले हैं ये फीचर्स
F-पेस कार में सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग सेंसर के साथ ही पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी लगा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जगुआर की नई कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है नई जगुआर F-पेस
जगुआर लैंड रोवर ने बुधवार को भारतीय बाजार में नई F-पेस की कीमत 69.99 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस पर रखी है। F-पेस को अब पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजारों में पेश किया गया है।