गाड़ी के क्लच का ऐसे रखें ध्यान, सालों साल नहीं होगा खराब
क्या है खबर?
कार में लगे क्लच पावर ट्रांसमिशन को रोकने के लिए होते हैं ताकि गियर बदले जा सकें।
साथ ही धीमी स्पीड में यह इंजन को बंद होने से भी रोकता है। इतना ही नहीं यह कार को धीमा करने के लिए ब्रेक की तरह भी काम करता है।
इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए कार के क्लच की अधिक देखभाल करनी चाहिए ताकि वह जल्द खराब न हो और कार ठीक से चले।
यहां हमने इसके तरीके बताए हैं।
#1
जरूरत न होने पर क्लच पर पैर न रखें
ड्राइविंग करने वाले कई लोगों की आदत बिना किसी जरूरत के भी क्लच पर पैर रखने की होती है।
अगर वे कार साइड में पार्क कर उसमें बैठे हैं या आराम कर रहे हैं तब भी वे क्लच पर पैर रख लेते हैं।
ऐसा करना ठीक नहीं है। इससे उस पर अधिक प्रेशर पड़ता है। आपकी तरह क्लच को भी आराम की जरूरत होती है। इसलिए अपने पैरों को आराम देने के लिए क्लच पर न रखें।
#2
क्लच और ब्रेक का साथ में उपयोग न करें
ड्राइविंग करते समय ज्यादातर लोगों की एक और बुरी आदत होती है, जिसका प्रभाव भी क्लच पर पड़ता है।
ज्यादातर लोग ब्रेक लगाते समय क्लच और ब्रेक दोनों का साथ में इस्तेमाल कर लेते हैं।
इससे न सिर्फ क्लच का फालतू में उपयोग होता है बल्कि ब्रेक पेडल पर इससे प्रेशर पड़ता है। इसलिए स्पीड धीमी करने के लिए केवल ब्रेक का उपयोग करें। ब्रेक और कल्च का एक साथ इस्तेमाल न करें।
#3
कार से रेस करना क्लच के लिए है हानिकारक
कई बार लोग दोस्तों के साथ मजे के लिए कार की रेस करते हैं और फिर ये उनका रोज का नियम भी बन जाता है।
ऐसा करने से उन्हें मजा तो आता है, लेकिन वे यह नहीं जानते कि इससे कार के क्लच को नुकसान होता है।
रेस करने के दौरान स्पीड कम और ज्यादा होने पर क्लच को बार-बार दबाना पड़ता है। इससे अधिक उपयोग होने और प्रेशर के कारण वह जल्दी खराब हो जाता है।
#4
कार को अधिक गर्म न होने दें
कार के अधिक गर्म होने के विभिन्न कारण होते हैं और इससे उसके कई पार्ट्स खराब हो सकते हैं।
इसका सबसे ज्यादा असर कार के इंजन और क्लच पर पड़ता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके क्लच में कोई खराबी न आए तो आपको कार को अधिक गर्म होने से बचाना होगा। इसके लिए आपको समय-समय पर उसके रेडिएटर में पानी डालते रहना चाहिए।
इससे न कार के इंजन को और न ही क्लच को कोई खतरा होगा।
#5
इंजन ब्रेकिंग कम करें
इंजन ब्रेकिंग मूल रूप से कार को धीमा करने की प्रक्रिया है, जिसमें एक्सीलेटर से पैर हटाकर फुटब्रेक का उपयोग करने के बजाय गियर के जरिये स्पीड धीमी की जाती है।
ऐसा करने से क्लच की लाइफ कम हो जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इंजन ब्रेकिंग को कम करने की कोशिश करें।
अगर इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी कार का क्लच लंबा चलेगा और उसमें कोई खराबी नहीं आएगी।