LOADING...
जया बच्चन कैमरे देख फिर भड़कीं, पैपराजी पर चिल्लाकर बोलीं- बकवास सब, गंदे-गंदे सब
जया बच्चन पैपराजी पर फिर भड़कीं

जया बच्चन कैमरे देख फिर भड़कीं, पैपराजी पर चिल्लाकर बोलीं- बकवास सब, गंदे-गंदे सब

Jun 04, 2025
12:29 pm

क्या है खबर?

इस बात से तो शायद ही कोई अनजान होगा कि जया बच्चन बहुत गुस्से वाली हैं और पैपराजी को देख अक्सर आग बबूला हो जाती हैं। मीडियावालों पर भड़कते हुए उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं और अब जया का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं और पैपराजी को लताड़ लगा दी। ऐसा तब हुआ, जब जया निर्देशक रोनो मुखर्जी की प्रार्थन सभा में पहुंचीं।

तंज

जया बोलीं- बकवास सब

जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं। जब वह वहां से निकलीं तो पैपाराजी को देख चिढ़ गईं और चिल्ला पड़ीं। जया फोटोग्राफरों की मौजूदगी से चिढ़ गईं और तंज कसते हुए कहा, "चलिए....आप लोग भी आइए साथ में। जा जाइए। बकवास सब...गंदे-गंदे सब।' श्वेता ने जैसे ही जया को कार में बैठने में मदद की, वह फिर एक पैपराजी पर बरसीं और बोलीं, "आओ, आप आ जाओ गाड़ी में।"

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो

निधन

रोनो मुखर्जी का 28 मई को हुआ था निधन

जया का ये वीडियो देख लोग तरह-तरह की बातें बोल रहे हैं। कोई उनका समर्थन कर रहा है तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है। बता दें कि रोनो मुखर्जी की प्रार्थना सभा में काजोल, तनिषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी समेत कई पारिवारिक सदस्यों के अलावा सलीम खान जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं। रोनो का निधन 28 मई को कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट में किया गया था।