समय पर बदला गाड़ी का इंजन ऑयल तो होंगे ये पांच लाभ
क्या है खबर?
अगर आप कोई भी कार या बाइक चलाते हैं तो आपको पता ही होगा कि उसमें इंजन ऑयल डाला जाता है। लंबे समय तक वाहन में इंजन ऑयल नहीं बदला जाता है तो उससे इंजन में कई प्रकार की दिक्कतें आने लगती हैं।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके वाहन का इंजन साल दर साल नए की तरह अच्छा प्रदर्शन करे तो आपको नियमित अंतराल पर इंजन ऑयल को बदलना होगा।
इससे कई फायदे होते हैं।
#1
गंदगी से मिलेगा छुटकारा
ऑयल इंजन के महत्वपूर्ण हिस्सों को चिकनाई देता है और यह उसे गंदगी, मलबे और अन्य कार्बन पार्टिकल्स से बचाता है।
इस वजह से इंजन की परफॉरमेंस बढ़ जाती है और वह लम्बे समय तक चलता है।
इसके अलावा यह इंजन से उस गंदगी को बाहर निकालने में भी मदद करता है जो तेल के जमने से बनती है।
इस कारण तेल बदलने से इंजन साफ रहता है और यह आसानी से चलता रहता है।
#2
इंजन के प्रदर्शन में सुधार
कार के इंजन में फ्रिक्शन उसकी परफॉर्मेंस को कम कर देता है। इंजन के अंदर जो पुर्जे निरंतर घूमते हैं उनके बीच पैदा होने वाले फ्रिक्शन यानि घर्षण को कम करने के लिए इंजन ऑयल प्रयोग होता है।
ऑयल से इंजन की परफोर्मेंस में सुधार होता है और यह तेजी से दौड़ने के साथ-साथ पूरी क्षमता से काम करता है।
इंजन ऑयल अच्छा और भरपूर होने के कारण इंजन की पिकअप पावर भी बढ़ती है।
#3
बढ़ता है वाहन का माइलेज
आज जिस तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है, उस वजह से हर कोई यह चाहता है की उनकी गाड़ी अच्छा माइलेज दे।
अगर आप भी ऐसा चाहते है तो समय-समय पर वाहन में इंजन ऑयल डालते रहे, जिससे यह कम ईंधन की खपत करेगा।
ईंधन में अशुद्धियां होती हैं और इंजन ऑयल इनको हटाता है। ऑयल इंजन को लुब्रीकेंट करता है, जिससे ईंधन की बचत और इंजन सुरक्षा में सुधार होता है।
#4
सुरक्षित रहते हैं इंजन के पार्ट्स
BS6 युग में वाहनों में इस्तेमाल होने वाली इंजन हार्डवेयर तकनीक को देखते हुए इंजन ऑयल में समय पर बदलाव का महत्व और भी बढ़ गया है।
इंजन पार्ट्स को नियंत्रण में रखने के लिए एक अच्छी तरह से लुब्रिकेटेड इंजन की आवश्यकता होती है।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अपने इंजन के पार्ट्स को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने का जोखिम उठाते हैं, जिससे वाहन का इंजन पूरी तरह खराब हो सकता है
#5
स्वस्थ इंजन मतलब लंबा जीवन
समय पर ऑयल बदलने से आपकी कार का इंजन बेहतर चलता है।
उसके बाद अगर आप कभी अपने वाहन को बेचना चाहें तो एक स्वस्थ इंजन और ठीक से रखरखाव वाली कार की अच्छी कीमत भी मिलती है।
तो अब जब हम फायदे समझ गए हैं, तो सही तेल चुनना महत्वपूर्ण है। पूरी तरह से सिंथेटिक तेल का विकल्प चुनें क्योंकि यह अन्य तेल की तुलना में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।