एस्टन मार्टिन DB12 देगी फेरारी रोमा और मैकलारेन GT को टक्कर, करोड़ों में है कीमत
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने भारत में नई DB12 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। इस सुपरकार को शक्तिशाली 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ उतारा गया है। इसके साथ गाड़ी महज 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 325 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। गाड़ी को 4.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं यह भारतीय बाजार में किन गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
फेरारी रोमा: कीमत 3.76 करोड़ रुपये
नई DB12 के टक्कर वाली फेरारी रोमा में LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स और एक्टिव स्पॉइलर दिए गया है। सुपरकार के केबिन में 16.0-इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है। यह गाड़ी 3.9-लीटर, टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन के साथ आती है। यह इंजन इसे 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचा देता है और इसकी टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है। फेरारी रोमा को 3.76 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है।
मैकलारेन GT की कीमत: 3.73 करोड़ रुपये
एस्टन मार्टिन DB12 के मुकाबले की गाड़ियों में मैकलारेन GT भी आती है। कार में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, एयर स्कूप्स के साथ तराशा हुआ हुड, बड़े एयर डैम, LED हेडलाइट्स और रेक्ड विंडस्क्रीन दिया गया है। गाड़ी में शक्तिशाली 4-लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जिससे यह 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 327 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। भारत में कार की कीमत 3.73 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।