Page Loader
होंडा और बजाज में से दोपहिया वाहनों की बिक्री में कौन आगे? यहां जानिए
होंड़ा और बजाज में दोपहिया वाहनों की बिक्री में कौन आगे

होंडा और बजाज में से दोपहिया वाहनों की बिक्री में कौन आगे? यहां जानिए

May 06, 2022
02:30 pm

क्या है खबर?

भारत की दो दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां होंडा (Honda) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) लिमिटेड ने अप्रैल महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। दोनों कंपनियों की सालाना बिक्री में बदलाव एक-दूसरे के विपरीत हैं। एक तरफ जहां होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में 33 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, वहीं, बजाज ऑटो ने 26 प्रतिशत की गिरावट पाई है। आइये, इनकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

बिक्री

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर को हुआ 33 प्रतिशत का इजाफा

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर ने अपनी घरेलू बाजार बिक्री में पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत का इजाफा किया है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 2.4 लाख वाहन बेचे थे और इस अप्रैल में यह आंकड़ा 3.18 लाख दोपहिया वाहन बेचने का रहा। कंपनी ने बताया कि अप्रैल, 2022 में कंपनी ने कुल 3.61 लाख वाहनों की बिक्री की है। इसमें से 42,295 वाहन विदेशों में भी निर्यात हुए है।

बिक्री

बजाज ऑटो ने दर्ज की 26 प्रतिशत की गिरावट

बजाज ऑटो के दोपहिया कारोबार की बात की जाए तो इस कंपनी ने पिछले महीने सेल्स में भारी गिरावट देखी, लेकिन इसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में मामूली वृद्धि भी दिखी। दोपहिया वाहन क्षेत्र में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री इस अप्रैल में 93,233 यूनिट्स रही, जो अप्रैल, 2021 में 1.26 लाख यूनिट्स थी। यह पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले अप्रैल के मुकाबले इस अप्रैल के निर्यात में भी 37 प्रतिशत की गिरावट रही।

योजना

होंडा के व्यापार में बदलाव की घोषणा

अप्रैल में, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने विदेशी निर्यात और व्यापार में विस्तार, वैकल्पिक मोबिलिटी के क्षेत्र में उतरने और मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो पर ध्यान देने के साथ अपने व्यापार में बदलाव की घोषणा की थी। होंडा के प्रीमियम बिजनेस सेगमेंट, होंडा बिगविंग ने नए शोरूम के उद्घाटन के साथ देश में अपनी उपस्थिति में विस्तार कर रही है। इसी क्रम में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में कुरनूल (आंध्र प्रदेश) और उल्हासनगर (महाराष्ट्र) में नए होंडा बिगविंग शोरूम खोले गए हैं।

योजना

बजाज ला रही है नया डोमिनार 250

बजाज नए डोमिनार 250 को ब्लैक व्हील्स के साथ लॉन्च करने जा रही है जो पुराने मॉडल्स के व्हाइट और सिल्वर यूनिट्स को रिप्लेस करेगा। नई अपडेटेड बाइक लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। अपडेटेड मॉडल की कीमत वही पहले की ही रहने की संभावना है, जो की फिलहाल 1.64 लाख रुपये है। बजाज जल्द ही अपनी नई पल्सर 125 बाइक भी लॉन्च करने वाली है।

जानकारी

न्यूजबाइट प्लस

होंडा ने भारत में 2022 'गोल्ड विंग टूर' भी लॉन्च किया है, जिसे पूरी तरह से जापान में निर्मित किया गया है। यह लग्जरी टूरर एयरबैग के साथ डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) विकल्प में उपलब्ध होगा।