Page Loader
फॉक्सवैगन की कारें जनवरी से हो जाएंगी महंगी, इतने बढ़ सकते हैं दाम 
फॉक्सवैगन की कारों पर जनवरी, 2024 से कीमत वृद्धि लागू होगी (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन की कारें जनवरी से हो जाएंगी महंगी, इतने बढ़ सकते हैं दाम 

Dec 12, 2023
05:28 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन ने 1 जनवरी, 2024 से अपनी कारों के सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जर्मन ऑटो कंपनी ने कहा है कि बढ़ती इनपुट और सामग्री लागत के कारण दाम में वृद्धि की जा रही है। सटीक मूल्य वृद्धि मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर होगी। इसका असर कंपनी के भारतीय लाइनअप के सभी मॉडलों पर पड़ेगा, जिसमें फॉक्सवैगन वर्टस, टाइगुन और टिगुआन शामिल हैं।

बयान

कीमत वृद्धि को लेकर कंपनी ने यह कहा

फॉक्सवैगन इंडिया ने कहा कि वह इनपुट लागत में वृद्धि के अधिकांश हिस्से को खुद झेलना जारी रखेगी, लेकिन कुछ प्रभाव उपभोक्ताओं पर डालना होगा। बता दें कि कंपनी की लाइनअप में सबसे सस्ता मॉडल वर्टस सेडान है, जिसकी कीमत 11.48 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी पर अगर 2 फीसदी कीमत वृद्धि लागू की जाती है, जो ग्राहकों को अगले साल जनवरी से बेस मॉडल खरीदने के लिए करीब 22,000 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं।

ये भी हैं शामिल 

ये कंपनियां भी कर चुकी हैं कीमत बढ़ाने का ऐलान 

इससे पहले MG मोटर्स, ऑडी, BMW, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सिट्रॉन सहित कई अन्य कार निर्माताओं ने नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अधिकांश कीमतों में बढ़ोतरी 1-2 प्रतिशत के आस-पास है, जो मॉडल्स और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होंगी। इसके साथ ही अधिकांश कार निर्माता और डीलरशिप मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए आकर्षक छूट की भी पेशकश कर रहे हैं।