वाहन चोरी हो जाने पर तुरंत करें ये काम, वापस मिलना होगा आसान
क्या है खबर?
वाहन चोरी होना बेहद निराशाजनक है। ऐसा होने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैं और समझ नहीं पाते कि आगे क्या करना है।
लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि किसी भी तरह चोरी हुआ वाहन वापस मिल जाए। अगर वापस ना मिल पाए तो बीमा क्लेम करके वाहन की भरपाई हो सके।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वाहन चोरी होने पर आप तुरंत ये स्टेप फॉलो करें। इससे वाहन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
#1
सबसे पहले दें पुलिस को जानकारी
अगर तुरंत तलाश करने पर वाहन न मिले तो सबसे पहले पुलिस को फोन करें और फिर थाने जाकर केस दर्ज करवाएं।
वाहन चोरी का मामला संगीन अपराथ की श्रेणी में आता है और पुलिस तुरंत ही इसका केस दर्ज कर लेगी।
मान लीजिये वाहन चोरी होने की जानकारी आपको कुछ घंटों बाद हुई तो उसी समय 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दें। इससे आपको केस करने में अहम सहायता मिलती है।
#2
अपने बीमा का दावा करें
अगर अपने चोरी हुई गाड़ी का बीमा करा रखा है, तो बीमा के तहत मिलने वाला पैसा तभी मिलता है जब गाड़ी की चोरी की फर्स्ट इन्फार्मेशन रिपोर्ट (FIR) कॉपी हो और पुलिस ने मामले में छानबीन के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा रखी हो।
छानबीन के बाद पुलिस अपनी फाइनल रिपोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश करती है और वहीं से ये कॉपी आपको मिलती है, जो बीमा करने वाली कंपनियों को देना जरूरी है।
#3
स्टोलन व्हीकल इंडिया पर सूचीबद्ध करें
अपने वाहन को"स्टोलन व्हीकल इंडिया जैसे केंद्रीय डेटाबेस में चोरी के रूप में सूचीबद्ध करें।
इससे यदि चोर पूरे वाहन या इंजन को बेचने का प्रयास करता है, तो खरीदार उसे पहचान लेगा और वाहन को चोरी के रूप में नोटिस करेगा और इसकी रिपोर्ट पुलिस को करेगा।
आपको बता दें कि इस सेवा के माध्यम से आपको अपने वाहन को ट्रैक करने और उसे पुनः प्राप्त करने में भी खूब सहायता मिलेगी।
#4
स्थानीय गैरेज और वाहन की दुकानों से जांच करें
आप बाइक चोरी के मामले में यह काम भी कर सकते हैं। याद रखें, अधिकांश छोटे-मोटे चोर डरे होते हैं और जल्द से जल्द चुराई हुई बाइक से छुटकारा पाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें जो भी राशि मिल सकती है उसे प्राप्त करना चाहते हैं।
इस बात की बहुत संभावना है कि चोर पास के गैरेज या दुकान में जाकर वाहन को बेचते हैं। ऐसे में आपको अपनी बाइक मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
जानकारी
स्थानीय चोर बाजार और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर जाएं
इस बात की संभावना है कि चुराने वाला आपके वाहन को पास के किसी चोर बाजार या ई-कॉमर्स वेबसाइट (olx, ebay) पर बेचने का प्रयास कर रहा हो। ऐसे में हो सकता है आपको अपना वाहन वहां मिल जाए।