भारत में इस साल लॉन्च हुईं ये लग्जरी सेडान कारें, जानिए इनके फीचर्स
क्या है खबर?
सेडान को सबसे आरामदायक कार माना जाता है और इस वजह से इन्हें खूब पसंद किया जाता है।
लगभग हर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बेहतरीन सेडान कार लॉन्च कर चुकी हैं। भारत में इस साल कई लग्जरी सेडान कार लॉन्च हुई हैं।
आज हम आप लिए ऐसी ही छह लग्जरी सेडान कारों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जो इसी साल भारत में लॉन्च हुई हैं और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं।
आइये, इनके बारे में जानते हैं।
#1
ऑडी A4
ऑडी ने अपनी प्रीमियम A4 कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।
डिजाइन की बात करें तो कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, एक चौड़ी, क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई हैं।
भारतीय बाजार में ऑडी A4 सेडान कार का शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और यह कार अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।
#2
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन
जर्मन ऑटोमेकर BMW ने भारत में मौजूद अपनी 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का नया 'आइकॉनिक एडिशन' वेरिएंट इसी साल लॉन्च किया था।
इसमें स्लोपिंग रूफ, आकर्षक हुड, नए LED डीआरएल के साथ हेडलाइट और डिजाइन किए गए एयर इंटेक बम्पर दिए गए हैं।
कार में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 255hp की पावर और 400Nm का टार्क बनाता है।
भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 52.5 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
#3
मर्सिडीज-बेंज A-क्लास
कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अगले साल जून तक अपनी A-क्लास सेडान को इसी साल लॉन्च किया था।
डिजाइन की बात करें तो 2022 मर्सिडीज-बेंज A-क्लास में एक ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, ADAS के लिए एक बड़ा ग्रिल हाउसिंग सेंसर, बड़े एयर वेंट्स और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसमें क्रैश सेंसर, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
कार की शुरूआती कीमत 41.5 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।
#4
जगुआर XF
भारत में अपनी XF सेडान का 2021 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल विश्वभर में इसे पेश किया था और तब से जगुआर लवर्स इस कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे।
इसमें एक स्लोपिंग रूफ, तराशा हुआ हुड, क्रोम से घिरी ग्रिल, बड़े वेंट के साथ नए बंपर और डबल J-आकार के LED DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार की शुरूआती कीमत 71.6 लाख रुपये है।
#5
वॉल्वो X60
वोल्वो कार इंडिया ने भारतीय बाजार X60 कार को अक्टूबर में लॉन्च किया था। इसमें मस्कुलर बोनट और ब्रांड के नए लोगो के साथ क्रोमेड ग्रिल, रिफ्रेश्ड बंपर, स्लीक हेडलाइट्स और रैप-अराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं।
इस कार में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 48V के इलेक्ट्रिक मोटर और ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारत में इस कार की कीमत 45.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
#6
ऑडी ई-ट्रॉन GT
ऑडी ने अपनी E-ट्रॉन GT को सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसमें ग्रिल की जगह ब्रांड के सिग्नेचर ई-ट्रॉन पैनल, चौड़े बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स दिए गए हैं।
लाइटिंग फीचर्स के लिए इसमें चौड़े टेललैंप, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और रियर एंड पर एरो शेप की LED लाइटिंग उपलब्ध है। ऑडी ई-ट्रॉन जीटी में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है।
भारत में इस कार की शुरूआती कीमत 1.8 करोड़ रुपये है।