नवंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं ये दोपहिया वाहन
भारतीय बाजार सभी वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों का पसंदीदा बाजार है। प्रत्येक वर्ष लाखों लोग यहां बाइक्स और कार्स की खरीदारी करते हैं और त्योहारों के समय इनकी सबसे ज्यादा खरीदी होती है। भारतीय बाजार में हर महीने नई बाइक्स या कार तो लॉन्च हो ही जाती हैं। आज हम आपके लिए नवंबर में लॉन्च होने वाली कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।
बेनेली लियोसिनो 800
बेनेली नवंबर में विश्वभर में अपनी नेकेड रेट्रो बाइक बेनेली लियोसिनो 800 को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इस बाइक में 754cc का इंजन दिया जायेगा जो 81.5ps का पावर और 67nm का पीक टार्क जनरेट करता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर्स, ड्यूल चैनल ABS के साथ डबल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
डुकाटी पैनिगेल V4
डुकाटी इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 2021 डुकाटी पैनिगेल V4 स्पोर्ट्स बाइक को नवंबर में लॉन्च कर सकती है। नई डुकाटी पैनिगेल V4 में BS6 मानक वाला 1,103cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गया है जो 13,000 rpm पर 211bhp की पावर और 9,500rpm पर 124Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और इसकी कीमत लगभग 54 लाख रुपये हो सकती है।
रिवोल्ट RV कैफे रेसर
रिवोल्ट मोटर्स अपनी एक और इलेक्ट्रिक बाइक को रिवोल्ट RV कैफे रेसर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे नवंबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। बाइक में 3000 W का इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है जिसे 72 \V की बैटरी से जोड़ा जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इसकी कीमत 1.48 लाख रुपये होगी।
हीरो इलेक्ट्रिक AE-29
हीरो नवंबर में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-29 को लॉन्च कर सकती है। स्कूटर में 1000W का मोटर मिलने की उम्मीद है। स्कूटर को पूरी तरह चार्ज होने में चार घंटे का समय लगेगा और एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। स्कूटर के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलेंगे। हीरो इस स्कूटर को 85,000 रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।