Page Loader
MG विंडसर प्रो का एक्सक्लूसिव वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
MG विंडसर प्रो का बेस वेरिएंट पेश किया गया है (तस्वीर: एक्स/@MGMotorIn)

MG विंडसर प्रो का एक्सक्लूसिव वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

May 21, 2025
05:40 pm

क्या है खबर?

JSW MG मोटर्स ने विंडसर प्रो का एक्सक्लूसिव वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे एसेंस और एसेंस प्रो वेरिएंट के बीच रखा गया। इस मिड-रेंज वेरिएंट की डिलीवरी जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी और यह बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) विकल्प के साथ भी आती है, जिसे 4.5 रुपये/किमी बैटरी किराया देकर सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। MG विंडसर प्रो एक्सक्लूसिव वेरिएंट को पर्ल व्हाइट, स्टाररी ब्लैक और फिरोजा ग्रीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है यह वेरिएंट

विंडसर प्रो एक्सक्लूसिव वेरिएंट में नए डिजाइन के 18-इंच के अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल, LED लाइटिंग की सुविधा दी गई है। केबिन में ड्यूल-टोन आइवरी और ब्लैक थीम के साथ 15.6-इंच की ग्रैंड व्यू इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसमें प्रीमियम 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड टेक सूट, i-स्मार्ट पैकेज शामिल है, जो 80 से अधिक कनेक्टेड कार फंक्शन प्रदान करता है। साथ ही 135-डिग्री रिक्लाइनिंग लाउंज सीट और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है।

कीमत 

इतनी है एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट की कीमत 

मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर आधारित विंडसर प्रो एक्सक्लूसिव 52.9kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 449 किलोमीटर की रेंज देगा। इस वेरिएंट पर ग्राहकों को आजीवन बैटरी वारंटी के साथ 3-60 एश्योर्ड बायबैक योजना भी दी गई है। इलेक्ट्रिक कार के इस वेरिएंट की कीमत 17.24 लाख रुपये है, जबकि किराए पर बैटरी के साथ इसे 12.24 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह विंडसर एसेंस प्रो का किफायती विकल्प है, जिसकी कीमत 18.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।